कौन हैं डॉ. अर्चना शर्मा, जिन्होंने राहुल गांधी के सामने हरियाणा की चुनावी सभा में लूट ली महफिल - अर्चना बोली - हम महिलाएं भी शेरनियों से कम नहीं हैं, तो राहुल गांधी ने मंच पर जाकर दोहराई बात
जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस नेता डॉ. अर्चना शर्मा इन दिनों हरियाणा दौरे पर हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए वहां गई हुई हैं। मंगलवार 1 अक्टूबर को सोनीपत में कांग्रेस की चुनावी सभा थी जिसे राहुल गांधी ने संबोधित किया था। राहुल गांधी की इस सभा में राजस्थान की डॉ. अर्चना शर्मा ने महफिल लूट ली। हुआ यूं कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा के जितने भी नेता और कार्यकर्ता हैं, सब डरे हुए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं जो सब के सब बब्बर शेर हैं। इतना कहकर राहुल गांधी ने अपना भाषण समाप्त किया तो मंच पर डॉ. अर्चना शर्मा भी मौजूद थी। डॉ. अर्चना से बात करके राहुल गांधी एक बार फिर पोडियम पर आए। उसके बाद उन्होंने जो कहा, उससे पूरी महफिल डॉ. अर्चना शर्मा के नाम हो गई।
हम भी शेरनियां हैं - डॉ. अर्चना शर्मा
जब राहुल गांधी अपना भाषण पूरा करके आए तो मंच पर मौजूद राजस्थान की कांग्रेस नेत्री डॉ. अर्चना शर्मा ने उनसे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता शेर हैं और हम शेरनियां भी साथ हैं। इस पर राहुल गांधी ने डॉ. अर्चना शर्मा से हाथ मिला और धन्यवाद दिया। इसके बाद वे एक बार फिर से पोडियम की ओर बढे जहां उन्होंने कुछ ही क्षण पहले भाषण दिया था। पोडियम पर आकर राहुल गांधी ने कहा कि एक बात वे बोलना भूल गए थे। डॉ. अर्चना शर्मा की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अभी मैडम ने उन्हें बताया कि शेर भी हैं और शेरनियां भी हैं
।
जितने शेर हैं, उतनी शेरनियां भी हैं - डॉ. अर्चना शर्मा
हरियाणा के सोनीपत में हुए इस वाकये के बाद डॉ. अर्चना शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 'सोनीपत में 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' के दौरान राहुल गांधी जी ने ऊर्जा का संचार किया। राहुल गांधी जी से चर्चा हुई, उनसे कहा जितने शेर कांग्रेस पार्टी और इस जनसभा में है, उतनी ही आपकी शेरनिया भी है। राहुल जी ने मेरे इस अनुरोध को मंच से उद्घोषित कर, महिलाओं को शेरनियां कहकर उनका मान सम्मान बढ़ाया।'
दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं डॉ. अर्चना
डॉ. अर्चना शर्मा जयपुर की रहने वाली हैं। वे जयपुर शहर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है। हालांकि उन्हें एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई। एक बार उनके पति सोमेंद्र शर्मा ने भी चुनाव लड़ा था लेकिन वे भी जीत नहीं सके। डॉ. अर्चना शर्मा के ससुर आचार्य धर्मेंद्र बहुत बड़े संत रहे हैं। वे रामजन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी रहे और विश्व हिंदू परिषद से भी लंबे समय तक जुड़े रहे। बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती के साथ आचार्य धर्मेंद्र को भी आरोपी माना गया था। बाबरी विध्वंस मामले का जब फैसला आने वाला था तब आचार्य धर्मेंद्र ने कहा था कि वे आरोपी नंबर वन हैं। सजा से क्या डरना क्या। सितंबर 2022 में आचार्य धर्मेंद्र का निधन हो गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!