Dark Mode

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, 2 परिवारों के 2 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत - रिंग रोड के बीचों बीच डिवाइडर पर बना था 20 गहरा गड्ढा, अनियंत्रित कार उसी गड्ढे में गिरी, हादसे के 12 घंटे बाद दिखाई दी कार

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, 2 परिवारों के 2 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत

 

जयपुर। जयपुर के पास शिवदासपुरा में शनिवार आधी रात को एक बड़ा हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार रिंग रोड से नीचे गिर गई। रिंग रोड के नीचे पानी का बड़ा गड्ढा था। कार पानी से भरे गड्ढे में गिरी और डूब गई। हादसे के करीब 12 घंटे बाद यानी रविवार दोपहर को किसी ने पानी में कार उल्टी पड़ी हुई देखी तो पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया। सूचना मिलने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को पानी में से निकाला तो कार में शव पड़े हुए नजर आए।

 

हादसा कैसे हुआ, जांच में जुटी पुलिस

 

यह हादसा कैसे हुआ। इस बारे में किसी को भी पूरी जानकारी नहीं है। शनिवार आधी रात को गाड़ी कितने बजे गड्ढे में गिरी और कैसे गिरी। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। क्रेन की सहायता से जब कार को पानी में से बाहर निकाला तो अंदर शव पड़े हुए नजर आए। कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया और महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया गया। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल है।

 

हरिद्वार से वापस लौट रहे परिवार वाले

 

मृतकों की पहचान हो गई है। शिवदासपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि मृतक सांगानेर के वाटिका निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, बेटा रुद्र और रामराज के साढू भीलवाड़ा के फुलियाकलां निवासी अशोक वैष्णव, उनकी पत्नी सीता देवी, बेटा रोहित और पोता गजराज है। बालक गजराज की उम्र महज 3 वर्ष थी जबकि रामराज के बेटे की उम्र सिर्फ 14 महीने थी। जानकारी के मुताबिक रामराज वैष्णव के परिवार में किसी की मृत्यु हुई थी। हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन के बाद दोनों परिवारों के सदस्य वापस जयपुर लौट रहे थे। घर पहुंचने से कुछ देर पहले यह हादसा हो गया।

 

रिंग रोड के बीच डिवाइडर के बीच बने गड्ढे में गिरी कार

 

जयपुर शहर के तीन तरफ रिंग रोड बनी हुई है। शिवदासपुरा इलाके में जहां हादसा हुआ। वहां रिंग रोड के बीचों बीच डिवाइडर पर करीब 20 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई और कार डिवाइडर तोड़ते हुए रिंग रोड के बीच बने गड्ढे में गिर गई। जहां गहरा गड्ढा था, वहां नीचे अंडर पास बना हुआ है जहां पानी भरा हुआ था। हादसे में डिवाइडर से टकराती हुई कार पानी में गिरी और डूब गई। कार में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!