पाली में महंत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, रात को उसी मंदिर में ठहरा और सुबह कर दिया ये कांड - स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया महंत को, पुलिस ने दो घंटे में किया गिरफ्तार
पाली। राजस्थान के पाली जिले में एक मंदिर के महंत पर जानलेवा हमला हुआ है। रविवार 10 नवंबर की सुबह करीब पौने छह बजे नागा बाबा की बगीची मंदिर के महंत सुरेश गिरी जी महाराज पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के समय मंदिर में कुछ और संत भी मौजूद थे। हमलावर युवक ने महंत को बाल पकड़ कर नीचे पटका और फिर पांच छह बार चाकू से हमला किया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य साधुओं ने हमलावर युवक के सिर पर लाठी से हमला किया। सिर पर चोट लगते ही वह युवक मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय घायल महंत सुरेश गिरी को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
महंत पर हमले की सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए लोग हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पाली के एसपी चुनाराम जाट, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा और जिला कलेक्टर एलएन मंत्री भी मौके पर पहुंचे। हमलावर के बारे में जानकारी लेकर पुलिस ने पाली शहर सहित पूरे जिले में नाकाबंदी के आदेश दिए। पुलिस ने हमलावर युवक को पकड़ लिया। उसे नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। पारख ने घटना की निंदा की है।
रात को बगीची में रुका हमलावर, सुबह परिचय पूछा तो कर दिया हमला
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक 32 वर्षीय भवानी शंकर है। वह नया गांव का रहने वाला है। बीती रात को यानी शनिवार रात करीब साढे नौ बजे नागा बाबा की बगीची स्थित मंदिर में आया था। उसने काली कंबल ओढ रखी थी और उसके पास दो कुत्ते भी थे। रात को वह बगीची में ही ठहरा। सुबह छह बजे मंदिर में आरती होने वाली थी। इससे पहले मंदिर के महंत सुरेश गिरी जी महाराज ने उसका परिचय जानना चाहा तो वह बहस करने लगा। बाद में उसने अपने कंबल में से चाकू निकाला और महंत सुरेश गिरी जी महाराज पर हमला कर दिया। हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बड़ी मुश्किल से छुड़ाकर बचाई जान
बगीची में रहने वाले अन्य साधुओं का कहना है कि हमलावर बड़े गुस्से में नजर आ रहा था। उसने महंत जी से बहस करते हुए चाकू से हमला कर दिया। महंत जी ने अपना बचाव करते हुए उसे पकड़ा लेकिन हमलावर भी उनसे उलझ गया। दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़े और गुथमगुथा हो गए। वहां मौजूद अन्य साधुओं ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन हमलावर छोड़ ही नहीं रहा था। फिर एक साधु ने हमलावर युवक के सिर में लाठी से जोरदार वार किया। इसके बाद वह महंत को छोड़कर फरार हो गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!