Dark Mode

करोड़ों कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता ऐसा भी जिसे देखकर बढ जाता है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का खून - प्रवास पर निकले सीपी जोशी ने इस कार्यकर्ता को देखते ही लगा लिया गले

करोड़ों कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता ऐसा भी जिसे देखकर बढ जाता है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का खून

- बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा मैं तो राम का हनुमान हूं

- जोशीजी भाईसाब को देखकर मेरा खून उनसे ज्यादा बढता है

 

सिरोही। पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जालोर-सिरोही प्रवास पर पहुंचे तो दोनों जिलों के  कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। राजनीति में शक्ति प्रदर्शन का महत्व समझकर हर किसी ने स्वागत को भव्य बनाने और आलाकमान की नजरों में चढ़ने की भी पूरी कोशिश की। जालोर के रास्ते सिरोही पहुंचे सीपी जोशी का जिला संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बॉर्डर पर भी भव्य स्वागत किया। रात्रि विश्राम के लिए जोशी गौधाम नंदगांव पहुंचे जहां सीपी जोशी को भीड़ के बीच वो कार्यकर्ता दिख गया जिसे उनकी नजरें बहुत देर से तलाश कर रही थी। सीपी जोशी ने भीड़ के बीच उस कार्यकर्ता को देखते ही गले लगा लिया और बोले कि तुझे देखकर मेरा कम से कम एक सौ ग्राम खून बढ जाता है। जोशी के गले लगकर वह कार्यकर्ता भी गदगद होकर बोल पड़ा कि भाईसाब आपका सौ ग्राम बढता है लेकिन मेरा तो किलो भर खून बढ जाता है। ये कार्यकर्ता थे भारतीय जनता युवा मोर्चा सिरोही के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित। जो पिछले दशक भर से सीपी जोशी को राम और खुद को राम का हनुमान बताते रहे हैं।

 

सीपी जोशी की टीम में रहकर किया काम:

 

सीपी जोशी जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष थे उसी दौर में उन्होंने हेमंत पुरोहित को भाजयुमो सिरोही का जिलाध्यक्ष बनाया था। हेमंत पुरोहित तब से लेकर आज तक सीपी जोशी के करीबी रहे है। फिलहाल हेमंत पुरोहित के पास फिलहाल कोई पद नहीं है लेकिन नंदगांव में दोनों की मुलाकात के बाद जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि प्रदेश संगठन में होने जा रहे बदलाव में हेमंत पुरोहित की क्या भूमिका होगी। गौरतलब है कि नए प्रदेशाध्यक्ष बहुत जल्द अपनी टीम बनाने जा रहे है और राजनीति की रीत है कि किसी भी नेता की टीम में भरोसे के लोगों की भूमिका बड़ी होती है।

मस्त मौला, हाजिर जवाबी और प्रवासियों में पकड़:- अपने मस्त मौला व हाजिर जवाबी की खूबी की वजह से हेमंत पुरोहित सिरोही-जालोर में ही नहीं बल्कि प्रवासियों में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। किसी भी सीधी बात को उल्टा करने की राजनीति हो या उल्टी बात को सीधी करने की रणनीति, हेमंत के तरकश में राजनीति के इतने तीर है कि एक ही मुलाकात में किसी भी भी अपना बना ले।  पूरे मारवाड़ और गोडवाड़ इलाके में प्रवासियों की भूमिका किसी से छिपी नहीं हैं।  ऐसे में बीजेपी की प्रवासी पॉलिटिक्स में हेमंत बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं।

करोड़ों कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता ऐसा भी जिसे देखकर बढ जाता है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का खून

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!