पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा, सभी जिलों में चलेगा अभियान - 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम होंगे, ओंकार सिंह लाखावत बोले - सेवा ही संगठन का सार है

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात दक्षिण की जिला कार्यशाला रविवार को प्रदेश कार्यालय जयपुर में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि “सेवा ही संगठन का सार है और सेवा पखवाड़ा समाज में राष्ट्रभावना जागृत करने का सशक्त माध्यम बनेगा।” कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अपूर्व सिंह, प्रदेश मंत्री अजीत मांडल, स्टेफी चौहान, विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, बस्सी से विधायक प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा, जिला महामंत्री शिवजीराम कुमावत, शिवप्रसाद यादव, हेमंत मीणा, जिला प्रभारी विमल अग्रवाल, अजय पाल सिंह, हरिमोहन शर्मा और ह्रदय सुमन पारीक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। इस दिन से लेकर गांधी जयंती तक यानी 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा, दिव्यांग सम्मान समारोह, सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं और गांधी जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन जन तक पहुंचाएंगे सेवा पखवाड़ा का लाभ
जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सेवा और राष्ट्रभावना को सशक्त करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सेवा ही संगठन’ संदेश हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत है।” बैठक की खास बात यह रही कि मंडलों से आए पदाधिकारियों से सुझाव लेकर उन पर शीघ्र ही काम करने का आश्वासन दिया गया। जिला मीडिया संयोजक सुनील छीपा ने बताया कि सभी मंडलों पर जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सेवा पखवाड़ा का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे और संगठन का संदेश मजबूती से स्थापित हो सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!