Dark Mode

7 IAS और 30 IPS के ट्रांसफर - APO गौरव अग्रवाल अब पंचायती राज में आयुक्त बने, 3 DG के भी तबादले

7 IAS और 30 IPS के ट्रांसफर



जयपुर। राजस्थान सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले करके प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार आधी रात के बाद 30 आईपीएस और 7 आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई। आईपीएस की तबादला सूची में 3 महानिदेशक, 5 अतिरिक्त महानिदेशक, 3 महानिरीक्षक सहित 8 जिलों के एसपी के भी नाम हैं। आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट में माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के नदेशक की जिम्मेदारी कानाराम को दी है। पिछले दिनों पूर्व निदेशक गौरव अग्रवाल की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। निदेशालय ने पेपर लीक के आरोपी अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा के सरकारी सेवा बर्खास्त होने के बावजूद भी प्रमोशन करते हुए वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल बना दिया था जिसके बाद राज्य सरकार ने गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया था। गौरव अग्रवाल को अब कृषि एवं पंचायती राज विभाग में आयुक्त लगाया है।

यहां पढ़ें आईएएस अफसरों की सूची



कानाराम - निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर


एम. एल. स्वर्णकार - अतिरिक्त महानिदेशक, एच.सी. एम. सीपा, उदयपुर


पुष्पा सत्यानी - निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव

 

गौरव अग्रवाल - आयुक्त, कृषि एवं पंचायती राज विभाग



उत्सव कौशल - आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर दक्षिण


देवेन्द्र कुमार - आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधीकरण



अक्षय गोदारा - संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग



आईपीएस की तबादला सूची में इन डीजी, एडीजी और आईजी के हुए तबादले



राजीव कुमार शर्मा - महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, आरएसी और राज्य आपदा राहत बल

 

जंगा श्रीनिवास राव - महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मानवाधिकार


रवि प्रकाश मेहरड़ा - महानिदेशक पुलिस, एससीआरबी एवं साईबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं

 

संजय अग्रवाल - एडीजी, पुलिस मुख्यालय जयपुर



अनिल पालिवाल - एडीजी, रेल्वेज


विनीता ठाकुर - एडीजी, पुलिस हाउसिंग



सचिन मित्तल - एडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड



पी. रामजी - निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर



रुपिन्दर सिंघ - आईजी, आर.ए.सी.



लता मनोज कुमार - आईजी, अजमेर रेंज



गौरव श्रीवास्तव - आईजी, पुलिस क्राइम जयपुर



8 डीआईजी और 8 जिलों के नए एसपी के नाम यहां पढ़ें



राहुल प्रकाश - डीआईजी, भरतपुर रेंज



डॉ. रवि - डीआईजी, एसीबी जयपुर



रणधीर सिंह - डीआईजी, एसीबी जयपुर



हरेन्द्र कुमार महावर - डीआईजी, एसीबी जयपुर



राकुल कोटोकी - डीआईजी, ट्रेनिंग



कल्याण मल मीणा - डीआईजी, एसीबी कोटा



सुनील कुमार विश्नोई - डीआईजी क्राइम जयपुर



मनीष अग्रवाल (द्वितीय) - डीआईजी, एसओजी, जयपुर



विकास शर्मा - एसपी, भिवाड़ी, (अलवर)



भुवन भूषण यादव - एसपी, उदयपुर



ममता गुप्ता - एसपी, करौली



किरण कैग सिद्धु - एसपी, साईबर क्राइम जयपुर



श्याम सिंह - एसपी, झुंझुनूं



नारायण टोगस - एसपी, एसओजी, जयपुर



अनिल कुमार - एसपी, साईबर क्राइम जयपुर



मोनिका सेन - एसपी, जालोर



मृदुल कच्छावा - एसपी, जैसलमेर



जयेष्ठा मैत्रयी - एसपी, सिरोही

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!