Dark Mode

राजस्थान में 183 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर, सीएम ऑफिस के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त बने - कई जिलों के एडीएम और उपखंड क्षेत्रों के एसडीएम बदले, पढें सभी 183 नाम

राजस्थान में 183 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर, सीएम ऑफिस के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त बने

 

जयपुर। पिछले दिनों 386 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद राज्य सरकार ने आएएस अफसरों की एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस ट्रांसफर लिस्ट में 183 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस लिस्ट में कई जिलों के एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। कांग्रेस राज के वक्त से लगे हुए कुछ अफसरों को कहीं और भेजा गया है। सीएम के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह का तबादला कर बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर किया गया है। सीनियर आरएएस राजेश सिंह को महिला अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर से राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

 

6 विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार बदले

 

आरएएस अफसरों की इस जेंबो ट्रांसफर लिस्ट में छह विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार बदले गए हैं। श्वेता यादव को रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर, संतोष कुमार गोयल को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, हरितीमा को रजिस्ट्रार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, सीमा शर्मा प्रथम को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर और रचना भाटिया को रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय जयपुर की जिम्मेदारी की गई है।

 

प्रियंका और उपेंद्र की जेडीए जयपुर में नियुक्ति

 

सीनियर आरएएस अधिकारी प्रियंका तलानिया और उपेंद्र शर्मा को जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर में उपायुक्त लगाया गया है। इसी तरह रामजी भाई कलबी को जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर में लगाया। मोहन दान रत्नू को पिछले दिनों जारी ट्रांसफर लिस्ट में मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव लगाया गया था। फिलहाल रत्नू ने पदभार ग्रहण नहीं किया। अब 6 सितंबर को किया गया रत्नू का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया।

 

पढ़ें सभी 183 आरएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

 

जसवंत यादव- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर

राजेश सिंह-कार्यकारी निवेशक पर्यटन

विवेक कुमार- अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन जयपुर

रामलाल गुर्जर अतिरिक्त निदेशक सोशल जस्टिस

सुरेश कुमार नवल- राजस्व अपील अधिकारी जयपुर

सुनील भाटी- अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर

प्रदीप सिंह सांगावत-अति. आयुक्त आबकारी उदयपुर

संजू शर्मा- आरएए, अलवर

विरेन्द्र सिंह- एमडी एससीएसटी वित्त विकास सहकारी निगम

बाताराम- संयुक्त सचिव, जीएडी

सुनीता चौधरी सीईओ, जिला परिषद जैसलमेर 

प्रियंका जोधावत- आयुक्त, संस्कृत शिक्षा

रचना भाटिया- रजिस्ट्रार, बीकानेर तकनीकी विवि

दीप्ति शर्मा- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, अजमेर

मुन्नी मीना जेएस शिक्षा विभाग

मुकेश कुमार मीना- मेडिकल एजुकेशन सोसायटी 

राजपाल सिंह- सीईओ, जिला परिषद कोटा

विनीता सिंह- एडीएम, जयपुर-प्रथम

लोकेश कुमार- जेएस, पीएचईडी

नीलिमा तक्षक- निदेशक, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग

राकेश कुमार गुप्ता- एडीएम, कुचामन सिटी

मेघराज सिंह मीणा-अति. निदेशक आईसीडीएस, जयपुर

शिवचरण मीणा सीईओ, जिला परिषद, करौली

सुनीता पंकज- सचिव, संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

ओमप्रकाश मेहरा- एडीएम, भीलवाड़ा

ममता राब- विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, जयपुर

रामावतार गुर्जर- डीआईजी, पंजीयन व मुद्रांक, अजमेर

मुकेश कुमार कायथवाल- एडीएम, अलवर

सुमन पंवार-एडीएम, जयपुर-चतुर्थ

लोकेश कु. मीणा- एडीएम बाड़मेर

उत्तम सिंह शेखावत निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

उदयभानू चारण- एडीएम, जालोर 

मधु रघुवंशी-उपनिदेशक, शांति एवं अहिंसा विभाग

ओमप्रकाश बिश्नोई (प्रथम) राजस्व अपील अधिकारी, जोधपुर

सीमा शर्मा (प्रथम) रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर

हरितीमा रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास, विवि, जोधपुर

सोहिला माथुर उप सचिव, गृह

भावना गर्ग ओएसडी (परीक्षा), माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अनुपमा टेलर- अति. निदेशक, आईसीडीएस, जयपुर

राकेश कुमार (प्रथम) एडीएम, धौलपुर

रविन्द्र कुमार शर्मा- अतिरिक्त निदेशक, कृषि विपणन

नरेन्द्र कु. वर्मा- एडीएम चित्तौड़गढ़

राधेश्याम डेलू- अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी विभाग 

राजवीर सिंह चौधरी सीईओ जिला परिषद, बारां

शैफाली कुशवाहा- उपसचिव, प्रशासनिक सुधार

कनिष्क सैनी- उप निबन्धक, राजस्व मंडल, अजमेर-3

अशोक कुमार शर्मा (प्रथम) उपायुक्त नगर निगम, जयपुर सेंटर

अनिल कुमार शर्मा- उप निदेशक, एचसीएम रीपा. उदयपुर

शंकर लाल सैनी विशिष्ट सहायक, पीएचईडी मंत्री

रणजीत सिंह- अति निदेशक, मा. शिक्षा बीकानेर 

मुकेश चौधरी-सीईओ, जिला परिषद, पाली

नन्दकिशोर राजोरा- एडीएम, जोधपुर शहर

राकेश कुमार शर्मा (द्वितीय)- डीडी, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान

आशीष कुमार- एडीएम, जयपुर द्वितीय

सुरेश चौधरी भू-प्रबंधक अधिकारी, टोंक

धीरेन्द्र सिंह एडीएम, डीग

मोहनलाल खटनावलिया-उपायुक्त, नगर निगम, जोधपुर उत्तर

जगदीश प्रसाद गौड़ सचिव, नगर विकास न्यास, सीकर

संतोष कुमार गोयल रजिस्ट्रार, कृषि विवि, जोधपुर

सत्यप्रकाश कस्वां- उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास, डूंगरपुर

शेर सिंह लुहाड़िया- सीईओ, जिला परिषद, जयपुर

राजेश मेवाड़ा- एडीएम, उदयपुर शहर हेमराज 

परिक्षवाल- एडीएम, करौली

ब्रह्मलाल जाट- उपायुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, जयपुर

कुंतल बिश्नोई- एडीएम, जयपुर तृतीय

राजेन्द्र सिंह शेखावत (प्रथम) क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जयपुर प्रथम

अवि गर्ग- उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक,

हनुमानगढ़ वृत्त महावीर सिंह (द्वितीय) जिला आबकारी अधिकारी, अजमेर

उम्मेद सिंह रतनू- राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर

सुरेन्द्र सिंह पुरोहित- एडीएम, द्वितीय जोधपुर

भास्कर विश्नोई- राजस्व अपील अधिकारी, पाली

तारामती वैष्णव- उपायुक्त, जेडीए, जयपुर

अर्पिता सोनी एडीएम, चूरू 

राजेंद्र सिंह (तृतीय) सचिव, राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर

अजय- सीईओ, जिला परिषद, बीकानेर

सुभाष कुमार- सीईओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर

रीना- एडीएम श्रीगंगानगर

भावना शर्मा (प्रथम) एडीएम, सीकर शहर

शैलेन्द्र सिंह-एडीएम, बाली 

मुकेश कुमार मूंड- एडीएम, जयपुर शहर उत्तर

खेमाराम यादव- भूमि अवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण

कुलराज मीणा- उपायुक्त, नगर निगम, बीकानेर प्रथम 

लीलावती मीणा प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन

प्रकाश चन्द्र रैगर- डीआईजी, पंजीयन एवं मुद्रांक, बांसवाड़ा वृत्त

दुर्गाशंकर मीना- एडीएम, टोंक 

बिन्दु खत्री- अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन, बीकानेर

मीनू वर्मा एसडीएम, राजगढ़, चूरू

विजयेश कुमार- एसडीएम, झाड़ोल, उदयपुर 

अशोक त्यागी- आयुक्त नगर निगम, कोटा उत्तर

संजू पारीक एडीएम, हनुमानगढ़

श्वेता यादव- रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर 

पंकज शर्मा- एसडीएम, मलसीसर, झुंझुनू

दुर्गाप्रसाद मीणा- एसडीएम, बाड़ी

विश्वामित्र मीणा संपदा प्रबंधक, हाउसिंग बोर्ड, जयपुर 

मुकेश मीणा (द्वितीय)-स. आयुक्त, उपनिवेशन, मोहनगढ़

प्रियंका तलानिया- उपायुक्त, जेडीए, जयपुर

संजू मीणा उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अजमेर 

रमेश सीरवी पुनाडिया- एसडीएम, मावली, उदयपुर

मुकेश चौधरी (प्रथम) एसडीएम, नीमकाथाना

अंशुल सिंह- एसडीएम, मकराना

पवन कुमार- एसडीएम, चिड़ावा

मनीष कुमार- प्रबंध निदेशक, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, जयपुर

प्रगति आसोपा-उप सचिव, मानवाधिकार आयोग, जयपुर

अंजना सहरावत एसडीएम, मांगरोल, बारां

सीमा शर्मा (द्वितीय) उपायुक्त नगर निगम, जयपुर  हैरिटेज

सविना विश्नोई- भू-प्रबंध अधिकारी, बीकानेर

रामचन्द्र खटीक अतिरिक्त जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़

हंसमुख कुमार- एसडीएम, कोटड़ा, उदयपुर

नीरज मिश्रा- एसडीएम, सागवाड़ा डूंगरपुर

लाखन सिंह गुर्जर- एसडीएम, रामगढ़, अलवर

गौरव कुमार मिलल एसडीएम, पुष्कर, अजमेर

राजेश कुमार नायक- एसडीएम, कोलायत, बीकानेर

गोविन्द सिंह- एसडीएम, आमेट, राजसमंद

कैलाश चन्द गुर्जर-सचिव, नगर विकास न्यास चितौड़गढ़

सुनील कुमार- एसडीएम, भादरा 

रामकुमार वर्मा- एसडीएम, रतनगढ़, चूरू

संतोष कुमार मीना (प्रथम) एसडीएम, शाहाबाद, बारां

अंजू शर्मा एसडीएम, राशमी, चित्तौड़गढ़ 

अनूप सिंह एसडीएम, बसेड़ी, धौलपुर

सरिता मल्होत्रा- उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज 

भवानी सिंह एसडीएम, बालेसर, जोधपुर ग्रामीण

शैलेश सखैरवा- प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन

दामोदर सिंह एसडीएम, चौथ का बरवाड़ा

रूबी अंसार- सहायक कलक्टर, सवाई माधोपुर

उपेन्द्र कुमार शर्मा उपायुक्त, जेडीए जयपुर

रजत विजय वर्गीय- एसडीएम, खानपुर

राजेश सुवालका एसडीएम, कपासन

रामजी भाई कल्बी-उपायुक्त, जेडीए, जोधपुर 

अशोक कुमार- एसडीएम, बालोतरा

मोनिका जाखड़-डीएसओ, अजमेर

दिव्या- एसडीएम, दांतारामगढ़

नवनीत कुमार- एसडीएम, सिकराय

सुनील चौहान- सहायक कलक्टर, उदयपुरवाटी

वर्षा मीना- एसडीएम, राजाखेड़ा

विनीत सुखाड़िया- सहायक निदेशक डीएलबी

चंद्र प्रकाश वर्मा एसडीएम, बॉली 

अनिल चौधरी- डीएसओ बारां

अनुराग रहित आयुक्त, नगर परिषद अलवर

दमयंती सहायक कलेक्टर सीकर

भागीरथ राम- एसडीएम बायतु

बृजेश कुमार- एसडीएम रींगस

सुनीता यावय- उपनिदेशक, राजस्य अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर

श्रवण सिंह राठौड़ एसडीएम, ऋषभदेव

रामकुमार टांडा- एसडीएम, परबतसर

संदीप चौधरी- एसडीएम, कामां

दयानंद रोयल- एसडीएम, लूणकरणसर

सुरेंद्र पाटीदार- एसडीएम, वल्लभनगर

कनक जैन- सहायक कलेक्टर, चौमूं

स्वाति गुप्ता सहायक कलेक्टर, श्रीगंगानगर

सुमन शर्मा सहायक कलेक्टर, बीकानेर

मनसुखराम डामोर एसडीएम खेरवाड़ा, उदयपुर

देवी सिंह-एडीएम, डीग

बग्रीनारायण मीणा एसडीएम रामगढ़ पचवारा, दौसा

प्रवीण मीणा एलाडीएम, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़

मुकेश चन्द्र मीणा एसडीएम डूंगरगढ़

यशवंत मीणा- एसडीएम, नांगल, दौसा

मोनिका सामोर- एसडीएम, मंडावा, झुंझुनूं

ऋषि सुधांशु पांडे- एसडीएम, भदेसर, चित्तौड़गढ़

हनुमाना राम- एसडीएम शिव, बाड़मेर

कुणाल राहड़- एडीएम, सीकर

मनीषा चौधरी- सहायक सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

अमिता मान- एसडीएम, रूपनगढ़, अजमेर

दिव्यराज सिंह चुण्डावत एसडीएम जहाजपुर, शाहपुरा

यतीन्द्र पोरवाल- एसडीएम, छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़

राजेन्द्र कुमार द्वितीय एसडीएम, पूंगल, बीकानेर

अर्चना बुगालिया- एसडीएम, खण्डेला, सीकर

नीतू करोल- एसडीएम, टपूकड़ा, खैरथल-तिजारा

विष्णु बंसल एसडीएम, रूपवास

अर्चना चौधरी एसडीएम, देवगढ़

गोविन्द सिंह भीचर एसडीएम, नागौर 

मनीषा कुमारी मीणा- एसडीएम, महुवा, दौसा

गुलाब सिंह वर्मा- एसडीएम, रायपुर, ब्यावर 

पूरण कुमार शानी- एसडीएम, रोहट, पाली

बाबूलाल- एसडीएम, सपोटरा, करौली

नवज्योति कंवरिया-एसडीएम, मालाखेड़ा, अलवर 

अभिमन्यु सिंह कुन्तल- एसडीएम, बारां

अजीत कुमार गोदारा - एसडीएम पदमपुर, श्रीगंगानगर

कालु राम कुम्हार एसडीएम, पाली 

पिंकी- एसडीएम, वजीरपुर

राजीव बडगुजर एसडीएम, प्रतापगढ़

शंकरलाल मीणा- एसडीएम, आबूरोड

मणिलाल तीरगर- एसडीएम, गढ़ी, बांसवाड़ा

हरी सिंह चारण- एसडीएम, बागोडर, सांचौर

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!