राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक - हाल ही में ये 3 IPS हुए पदोन्नत
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार 27 अप्रैल को एक आदेश जारी करके प्रदेश के तीन आईपीएस अफसरों को डीजी रैंक पर प्रमोशन दिया है। 1991 बैच के ये तीन अफसर डीसी जैन, ए. पौन्नुचामी और सौरभ श्रीवास्तव हैं। इन तीन अफसरों का प्रमोशन करने के बाद अब राजस्थान में डीजी (महानिदेशक) रैंक के 10 अफसर हो गए हैं। हालांकि इन तीनों में आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव 30 अप्रैल को ही सेवानिवृत होने वाले हैं। ए. पौन्नुचामी मई 2023 में और डीसी जैन इसी साल अक्टूबर में सेवानिवृत होंगे। ए. पौन्नुचामी दारासिंह एनकाउंटर केस में 5 साल तक जेल में रहे थे। इस दौरान वे सस्पेंड रहे। वर्ष 2018 में कोर्ट ने दारा सिंह एनकाउंटर केस में फंसे सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों को बरी कर दिया था। राजस्थान कैडर के 7 आईपीएस पहले से डीजी रैंक के हैं।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
उमेश मिश्रा : - आईपीएस उमेश मिश्रा 1989 बैच के अफसर हैं। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले उमेश मिश्रा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुडबुक में हैं। पिछले चार साल तक मिश्रा इंटेलीजेंस में रहे और 27 अक्टूबर 2022 से राजस्थान पुलिस के महानिदेशक हैं। दो सीनियर आईपीएस अफसरों को दरकिनार कर मुख्यमंत्री ने इन्हें डीजीपी बनाया है।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
भूपेन्द्र दक : - वर्ष 1989 बैच के आईपीएस भूपेन्द्र कुमार दक जुलाई 2022 में डीजी रैंक पर पदोन्नत हुए थे। राजस्थान के उदयपुर जिले के रहने वाले दक पिछले 10 महीने से जेल डीजी के पद पर तैनात हैं।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
यू. आर. साहू : - उत्कल रंजन साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ओडिशा के रहने वाले जून 2020 में ही डीजी रैंक पर पदोन्नत हो गए थे। पिछले पौने तीन साल से यूआर साहू डीजी (डायरेक्टर जनरल) होमगार्ड रहने पद पर तैनात हैं।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
नीना सिंह : - नीना सिंह वर्ष 1089 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वे बिहार के पटना की रहने वाली हैं। वर्तमान में नीना सिंह केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर गई हुई हैं। फिलहाल नीना सिंह सीआईएसएफ की एडिशनल डायरेक्टर जनरल हैं।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
राजीव शर्मा : - राजीव कुमार शर्मा वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे मथुरा (यूपी) के रहने वाले हैं। इसी साल 24 जनवरी को वे डीजी रैंक पर पदोन्नत हुए। वर्तमान में आईपीएस राजीव शर्मा राजस्थान पुलिस अकादमी के डायरेक्टर हैं।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
जंगा श्रीनिवास : - वर्ष 1990 बैच के आईपीएस जंगा श्रीनिवास आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 13 फरवरी 2023 को राज्य सरकार ने उन्हें डीजी रैंक पर पदोन्नत किया। वर्तमान में वे डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं।
![राजस्थान में पहली बार टॉप 10 आईपीएस को मिली डीजी रैंक](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
रवि प्रकास मेहरड़ा - वर्ष 1090 बैच के आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। पिछले ढाई साल तक वे एडीजी क्राइम रहे। इसी साल 13 फरवरी को राज्य सरकार ने मेहरड़ा को डीजी रैंक में पदोन्नत किया। गत दो महीनों से वे पुलिस सिविल राइट्स के डीजी पद पर तैनात हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!