Dark Mode

'मुझे क्यों राजनीति में घसीट रहे हो, मैं तो किसान का बेटा हूं', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम गहलोत पर यूं किया पलटवार - धनखड़ के बार बार के राजस्थान दौरों पर सीएम अशोक गहलोत ने जताई थी आपत्ति, अब धनखड़ ने दिया जवाब

'मुझे क्यों राजनीति में घसीट रहे हो, मैं तो किसान का बेटा हूं', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम गहलोत पर यूं किया पलटवार

 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उप राष्ट्रपति के राजस्थान दौरों पर सवाल उठाने के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पलटवार किया है। शुक्रवार को सीकर में एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए। राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे बार बार राजस्थान आते हैं तो कुछ लोगों को समस्या होने लगती है। उन्होंने कहा कि 'अरे भाई, मैं मुझे राजनीति में क्यों घसीट रहे हो। मैं तो किसान का बेटा हूं। मेरा काम संविधान सम्मत है।'

 

जिंदगी से बड़ी सजा नहीं, जिंदगी क्या है पता ही नहीं

 

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शायराना अंदाज में कहा कि 'जिंदगी से बड़ी कोई सजा नहीं, जिंदगी क्या है पता ही नहीं। खता क्या की हमने, ये उन्हें पता ही नहीं, आपत्ति क्यों है उन्हें अपने घर आने में।' उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं द्वारा उनके बारे में बयानबाजी करने से मन दुखी होता है। उनके लिए नेताओं ने किन किन शब्दों का उपयोग किया। सब जानते हैं। यह देश हम सबका है, बेवजह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्हें राजनीति में घसीटना गलत है।

 

बार बार राजस्थान क्यों आते हैं उप राष्ट्रपति - गहलोत

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों उप राष्ट्रपति के राजस्थान दौरों को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक है। ऐसे में उन्हें समझना चाहिए कि वे बार बार राजस्थान क्यों आते हैं। उनके दौरों से चुनाव पर असर पड़ता है। सीएम गहलोत ने कहा कि उप राष्ट्रपति जी एक एक दिन में पांच पांच दौरे कर रहे हैं जबकि उनके दौरों का कोई औचित्य ही नहीं है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!