Dark Mode

बीकानेर से गरजे पीएम मोदी - : "अब नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है"

बीकानेर से गरजे पीएम मोदी

बीकानेर/देशनोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीरभूमि राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन कर राष्ट्र की समृद्धि की कामना की। इसके बाद पीएम मोदी ने करीब 26,000 करोड़ रुपये की दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

देशनोक के समीप पलाना में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, "22 अप्रैल की आतंकी घटना का जवाब 22 मिनट में दे डाला गया। यह ऑपरेशन सिंदूर था, यह प्रतिशोध नहीं, न्याय का नया रूप है। जब सिंदूर बारूद बनता है, तो परिणाम सबके सामने होते हैं।"

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं देश को नहीं झुकने दूंगा, मैं देश को नहीं मिटने दूंगा। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया है। अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अब उसकी ही भाषा में जवाब मिलेगा। "पाकिस्तान अब जान गया है कि यहां मां भारती का सेवक सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा, लेकिन खून गर्म रहता है। यह आतंक का अंत करने की नीति और रीति है।"

सभा में उमड़ा जनसैलाब ‘वंदे भारत’ के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा मंच पर उपस्थित रहे।

इस ऐतिहासिक जनसभा में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि ‘टॉक और टेरर’ साथ नहीं चल सकते और भारत अब हर कीमत पर अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!