20 लाख की घूस, गनमैन फरार और विधायक सलाखों के पीछे - जानिए विधायक जयकृष्ण पटेल का भ्रष्टाचार कनेक्शन पहली बार विधायक पर ऐसी कार्यवाही
- Post By शरद टाक
- May 5, 2025 11:21:56

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में रविवार को बड़ा भूचाल आया जब पहली बार किसी विधायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी (ACB) ने जयपुर में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोप है कि यह राशि एक ढाई करोड़ की डील की पहली किश्त थी, जो खनन से जुड़े एक सवाल को विधानसभा में न उठाने के बदले मांगी गई थी।
ACB की सटीक कार्रवाई कैसे हुई?
सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता ने ACB में शिकायत दी थी कि विधायक पटेल उनकी कंपनी को काम नहीं करने दे रहे थे और बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। शिकायत के बाद ACB ने योजना बनाकर पटेल को पकड़ने की तैयारी की। रविवार को जयपुर में जब 20 लाख की राशि सौंपने का प्रयास हुआ, तो ACB ने कार्रवाई करते हुए विधायक को
पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि विधायक का गनमैन रिश्वत की रकम लेकर मौके से फरार हो गया।
क्या कहती है भारत आदिवासी पार्टी?
घटना के बाद भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने इसे पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, "यह षड्यंत्र है, विधायक को फंसाया गया है। अगर जांच में दोष साबित होता है तो पार्टी स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
कौन हैं जयकृष्ण पटेल?
जयकृष्ण पटेल साल 2024 में हुए उपचुनाव में बागीदौरा सीट से विधायक बने। उन्होंने बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को हराकर जीत दर्ज की थी। पटेल को 1,22,573 वोट मिले थे। इस सीट पर पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया काबिज थे, लेकिन उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था और लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई और उपचुनाव में BAP के जयकृष्ण पटेल ने जीत दर्ज की।
क्या जाएगी विधायक की सदस्यता?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विधानसभा अध्यक्ष जयकृष्ण पटेल की सदस्यता रद्द करेंगे? मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा में इस पर बहस और निर्णय की उम्मीद की जा रही है। ACB की इस कार्रवाई ने राजस्थान की राजनीति में खलबली मचा दी है और अब पूरे प्रदेश की निगाहें इस केस के अगले कदम पर टिकी हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!