पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा NIA की हिरासत में, - टेरर लिंक की जांच जारी
- Post By शरद टाक
- May 20, 2025 18:21:51

नई दिल्ली/हिसार। हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिरासत में लिया है। एनआईए अब उससे आतंकी कनेक्शन को लेकर गहन पूछताछ कर रही है, जिससे कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से ठीक पहले कश्मीर दौरे पर गई थी और इसी साल मार्च में पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है। उसके यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ पर पाकिस्तान के कई वीडियो लगभग एक महीने तक लगातार साझा किए गए। चैनल पर वह भारत के विभिन्न बॉर्डर राज्यों जैसे राजस्थान, पंजाब, नेपाल, भूटान और चीन तक यात्रा करती दिखी है, जिससे उसकी गतिविधियों को लेकर संदेह और गहराया है।
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि हरकीरत सिंह नाम के व्यक्ति ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से कराई थी। दानिश, जो पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात था, ने ही ज्योति की यात्रा, ठहरने और घूमने-फिरने का पूरा खर्च उठाया था। यही नहीं, ज्योति की पाकिस्तान में पाक इंटेलिजेंस अधिकारियों और अन्य संदिग्धों से मुलाकात भी करवाई गई।
जांच में यह भी सामने आया है कि दानिश भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों से संपर्क में था और वह ज्योति को "एसेट" के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। ज्योति और दानिश भारत-पाक सैन्य तनाव के दौरान भी लगातार संपर्क में थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!