Dark Mode

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर आएंगे, - आमेर महल में होगा भव्य स्वागत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर आएंगे,

जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर पर्यटन और प्रशासनिक महकमे ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। उपराष्ट्रपति वेंस आमेर महल का भ्रमण करेंगे, जहां पारंपरिक शाही अंदाज में उनका स्वागत किया जाएगा।

हथिनी चंदा और पुष्पा करेंगी स्वागत

आमेर महल में वेंस के स्वागत की जिम्मेदारी 28 वर्षीय हथिनी चंदा और 19 वर्षीय हथिनी पुष्पा को सौंपी गई है। ये दोनों हाथिनियां चांदी की पायजेब, कटला दुमची और पारंपरिक आभूषणों से सजाई जाएंगी। वे सूंड से माला पहनाकर वेंस को सलामी देंगी। दोनों हथिनियों को रंगोली और मांडनों से सजाया जाएगा। उनके साथ महावत जाकिर, रईस, शाहरुख और समीर भी मौजूद रहेंगे।

सुबह 9 बजे आमेर पहुंचेंगे वेंस

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति का आमेर महल पहुंचने का कार्यक्रम सुबह 9 बजे तय किया गया है। वे करीब 40 मिनट तक आमेर महल में रुकेंगे। इसके बाद वे पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम भी देखने जाएंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रविवार को दौरे से पहले सुरक्षा और स्वागत की अंतिम रिहर्सल की गई। इसमें अमेरिकी दूतावास, अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों, विदेश मंत्रालय, पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी

वेंस का आगमन आमेर के हाथी स्टैंड से होगा, जहां से वे सूरज पोल गेट होते हुए जलेब चौक तक पहुंचेंगे। यहाँ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनकी अगवानी करेंगे। मौके पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी और क्राफ्ट बाजार भी सजाया गया है। परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया है ताकि मेहमानों को भव्यता का अनुभव हो।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

रिहर्सल के दौरान पर्यटन उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेंद्र, आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक और वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!