पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान, कहा - 'प्रदेश में फिर से कमल खिलाने का वक्त आ गया है' - कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए राजे ने फिर दिया 'जय जय राजस्थान' और 'आओ फिर साथ चलें' का नारा
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया है। सोमवार को बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद राजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मैसेज वायरल किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि अब कांग्रेस की सरकार को विदा करने का समय आ गया है। राजे ने प्रदेश में बढ रहे अपराध, पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने जय जय राजस्थान के साथ आओ फिर साथ चलें का नारा दिया है।
कांग्रेस को विदा करने का संदेश भेजा वसुंधरा राजे ने
राजे ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 'प्रिय प्रदेशवासियों, चुनावों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश की जनता ने पिछले पांच वर्षों में बहन-बेटियों का उत्पीड़न, हर रोज निर्दोषों की हत्याएं, आए दिन गरीबों व दलितों पर अत्याचार, बार-बार पेपर लीक से व्यथित युवाओं की पीड़ा को देखा है। कांग्रेस के इस कुशासन से हर वर्ग आहत हुआ है। हर तरफ खौफ और दहशत का माहौल है। कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए अब समय आ गया है कि आप सब राजस्थान में बदलाव के संकल्प को पूरा करें तथा अपने वोट की ताकत से नाकारा कांग्रेस सरकार को विदा करें।
प्रदेश में फिर से कमल खिलाने का आह्वान
राजे ने अपने सोशल मीडिया पेज पर आगे लिखा कि 'सर्व विदित है कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव अंत्योदय के पथ पर चलते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास’ के ध्येय पर काम किया है। इसी ध्येय वाक्य को अपनाते हुए मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में विकास के कीर्तिमान कायम कर दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचाया है। हमारी भाजपा सरकार ने भी इसी प्रतिज्ञा के साथ प्रदेश की सेवा की थी। इसीलिए आज सब लोग हमारी सरकार के विकास को याद कर फिर से कमल खिलाने को आतुर हैं। इसलिए आओ! फिर से आपके और हमारे सपनों का राजस्थान बनाने के लिए भाजपा को चुने, जो सब की सुने।'
पहली सूची के 41 प्रत्याशियों को दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी हाईकमान द्वारा जारी की गई बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची में शामिल किए गए सभी नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पेज यानी एक्स पर लिखा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 41 प्रत्याशीयों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। मैं आप सभी को विजय के लिए शुभकामनाएं देती हूं।'
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!