'राजस्थान वीरों की भूमि है, यहां सैनिक स्कूल खुलना किसी वरदान से कम नहीं' - पीपीपी म़ॉड पर संचालित राज्य का पहला सैनिक स्कूल शुरू, केंद्रीय रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
जयपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार पीपीपी मोड पर संचालित 100 सैनिक स्कूल देश में खोलने जा रही है। भवानी निकेतन परिसर में खुला यह स्कूल राजस्थान का पहला सैनिक स्कूल होगा जिसका संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे खुद शिक्षक रहे हैं। उनके लिए यह बड़े गर्व की बात है कि वे राजस्थान में सैनिक स्कूल का उद्घाटन कर रहे हैं। राजस्थान वीरों की भूमि है। यहां महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, महाराजा सूरजमल और सवाई जय सिंह जैसे शूरवीरों ने जन्म लिया है।
केवल किताबी ज्ञान नहीं, सैनिक स्कूल में होता है सर्वांगीण विकास
उद्घाटन के दौरान अपना संबोधन देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सैनिक स्कूलों में पढाई का एक अलग ही माहौल मिलता है। यहां केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता बल्कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर अध्ययन कराया जाता है। सबसे खास बात यह भी है कि सैनिक स्कूल में पढने वाला स्टूडेंट कभी अनुशासन नहीं तोड़ता क्योंकि यहां अनुशासन को लेकर उन्हें विशेष ज्ञान दिया जाता है। यही ज्ञान उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनाता है।
पीपीपी मॉडल पर खुलेंगे 100 स्कूल
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी। कई देशों में सैनिक स्कूलों की नींव रख दी गई और राजस्थान में अब स्कूल भवन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा यहां सैनिक स्कूल का उद्घाटन करके वे अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं क्योंकि राजस्थान की संस्कृति की पहचान पूरी दुनिया में है। यहां अध्ययन के साथ साथ संस्कृति का भी बोध कराया जाएगा। अभी तक सैनिक स्कूल केंद्र और राज्य के समन्वित प्रयासों से संचालित होते थे लेकिन अब 100 नये सैनिक स्कूल पीपीपी मॉडल पर संचालित किए जाएंगे। हमारे देश के सैनिक स्कूलों ने बहुत महत्वपूर्ण व्यक्तित्व दिए हैं। यहां के छात्र किसी भी सेक्टर में जाएं। उन्हें अनुशासन हमेशा झलकता है।
हमारी केंद्र सरकार सैनिकों के साथ है - दिया कुमारी
सैनिक स्कूल के उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अपने संबोधन में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक सैनिक की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में सभी समाजों के छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं में देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार पूरी तरह से सैनिकों के साथ है। वर्ष 2014 के बाद तो पीएम मोदी और राजनाथ सिंह जी के रूप में देश को मजबूत रक्षा कवच मिले हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!