Dark Mode

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी गिरफ्तार, चंडीगढ में शराब के ठेके के ऊपर छिपे थे - एक सहयोगी रामवीर को पहले ही किया जा चुका गिरफ्तार, पूछताछ में पता चलेगा कि किसने भेजा हत्यारों को

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी गिरफ्तार, चंडीगढ में शराब के ठेके के ऊपर छिपे थे

 

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों मुख्य हमलावरों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल टीमों ने शनिवार 9 दिसंबर की देर शाम को चंडीगढ़ में एक शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में छिपे दोनों हमलावरों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को हिरासत में ले लिया। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले राहुल और नितिन को फरार कराने में सहयोग करने वाले रामवीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

 

मिलने के बहाने घर पहुंचे और हत्या कर दी

 

मंगलवार 5 दिसंबर की दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर दोनों हमलावर शाहपुरा निवासी नवीन सिंह शेखावत को साथ लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने पहुंचे थे। श्याम नगर स्थित मकान में करीब 10 मिनट बातचीत करने के बाद दोनों हमलावरों ने अचानक गोलियां बरसा दी। ताबड़तोड़ गोलियां मारने से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर जिस नवीन सिंह को साथ लेकर गए थे, उसकी भी हत्या कर दी। हमले के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का परिचित अजीत सिंह और एक निजी सुरक्षा गार्ड नरेंद्र भी घायल हुए थे। भागने के दौरान एक स्कूटी सवार हेमराज को भी हमलावरों ने गोली मारी थी। हेमराज, नरेंद्र और अजीत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें अजीत सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

ऐसे पहुंचे चंडीगढ़

 

हत्या करने के तुरंत बाद दोनों हमलावर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ने एक कार लूटने का प्रयास किया। पिस्तौल दिखाने पर कार चालक कार को भगा ले गया। इसके बाद हमलावरों ने एक स्कूटी चालक हेमराज पर फायर करके घायल किया और उसकी स्कूटी छीनकर फरार हुए। श्याम नगर से डीसीएम तक वे स्कूटी से भागे। डीसीएम से ऑटो लेकर हीरापुरा चौराहा (200 फीट बायपास) पहुंचे। वहां से रामवीर की मोटर साइकिल पर बैठकर बगरू तक गए और फिर वहां से नागौर डिपो की बस में बैठकर फरार हो गए थे रोडवेज बस से वे डीडवाना तक गए। डीडवाना से टैक्सी किराए लेकर सुजानगढ़ पहुंचे। सुजानगढ़ से स्लिपर बस में बैठकर हिसार गए। फिर ट्रेन के जरिए चंडीगढ़ चले गए। चंडीगढ़ में एक शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में छिपे हुए थे जहां से पुलिस ने रोहित और नितिन को गिरफ्तार कर लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!