Dark Mode

जयपुर की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार को दिया जीरो नम्बर, कहा - डबल इंजन की सरकार बनने पर ही विकास में आगे बढेगा राजस्थान - पेपर लीक, लाल डायरी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गहलोत सरकार पर किया सियासी हमला

जयपुर की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार को दिया जीरो नम्बर, कहा - डबल इंजन की सरकार बनने पर ही विकास में आगे बढेगा राजस्थान

 

जयपुर। सोमवार 25 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक सभा हुई। परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर हुई संकल्प महासभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कामकाज को जीरो नम्ब दिया। उन्होंने कहा कि केवल मोदी ही है जो गारंटी देकर गारंटी पूरी करने की गारंटी देता है। राजस्थान में भी अगर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश अग्रणी राज्यों में आ जाएगा। जानिए पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें।

 

1. यह सरकार जीरो नम्बर पाने की हकदार है

 

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की सरकार जीरो नम्बर पाने की हकदार है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने यहां की जनता के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए। इसलिए अब लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और बीजेपी की सत्ता को वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्राओं के दौरान प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिला है। इससे स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा।

 

2. चंद्रयान 3 की कामयाबी और महिला आरक्षण का जिक्र

 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वे ऐसे समय में जयपुर आए हैं जब देश का गौरव नए आसमान पर है। आज पूरी दुनिया भारत की समृद्धि की वाहवाही कर रही है। हमारा चंद्रयान 3 नए आसमान पर जा पहुंचा है जहां आज तक दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर हमने नई संसद में प्रवेश किया। नई संसद में पहला काम भी महिलाओं और देश की बहन बेटियों को समर्पित किया गया है। महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का बिल पास हुआ है।

 

3. कांग्रेस ने जानबूझकर रोका महिला आरक्षण बिल

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस महिला आरक्षण बिल का समर्थन सिर्फ महिलाओं के दबाव के कारण कर रही है। अगर उन्हें महिलाओं को आरक्षण देना होता तो 30 साल पहले ही दे सकते थे लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस की नियत साफ नहीं थी। पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने का यह काम आप के एक एक वोट के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आप सब ने एक एक वोट देकर मुझे चुना। तब जाकर यह काम संभव हो सका है। मैंने सेवा करने की गारंटी दी थी और अपनी गारंटी को पूरा किया।

 

4. मैं जो कहता हूं, करके दिखाता हूं

 

पीएम मोदी ने कहा कि वे याद रखियेगा। मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि उनके पास करने को सिर्फ मेहनत है। वे पूरी ईमानदारी से परिश्रम करके देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। वे जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। इसलिए मेरी गारंटी में दम है। मैं सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं करते बल्कि बीते 9 वर्षों का मेरा पूरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है। वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी जिसे पूरा करके दिखाया है।

 

5. तीन तलाक कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को दिया न्याय

 

पीएम मोदी ने कहा कि देश की मुस्लिम बहनें के साथ दशकों से अन्याय हो रहा था। तीन तलाक के कारण वे परेशान थी। हमारी  सरकार तीन तलाक का कानून लेकर आई। बीजेपी की सरकार ने मुस्लिम बहनों के आंसू पोछने का काम किया है। तीन तलाक कानून के आने से लाखों बहनों को न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने में कांग्रेस की नियत कभी साफ नहीं थी। वे कभी नहीं चाहते थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले। नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन भी महिलाओं के दबाव में कर रहे हैं। वे मन से इस आरक्षण के समर्थन में नहीं हैं।

 

6. सतानत को जड़ से मिटाना चाहते हैं घमंडिया गठबंधन

 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन सनातन धर्म को जड़ से मिटा कर हमारी पहचान खत्म करना चाहते हैं। जनता के इनके मंसूबे को समझ रही है। इन्हें कभी कामयाब नहीं होने देगी। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को बार बार घमंडिया गठबंधन कहकर संबोधित किया।

 

7. पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे

 

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच साल में लगातार प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर आउट होते आए हैं। ये पेपर लीक सरकार के संरक्षण में होते आए हैं। यह राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ा किया है। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में बीजेपी की सरकार आएगी। तब पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

 

8. कदम कदम पर करप्शन

 

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के शासन में कदम कदम पर करप्शन हो रहा है। लाल डायरी में काली करतूतें लिखी हुई है। हर कोई यहां कमीशन से परेशान है। ऐसे में कोई भी औद्योगिक घराना यहां निवेश करने से डर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के अलग-अलग राज्यों में औद्योगिक विकास नई ऊंचाई पर है।  राजस्थान में भी नई फैक्ट्रियां लगाने और बड़े निवेश की जरूरत है लेकिन कदम कदम पर करप्शन होने के कारण यहां निवेश रुका हुआ है।

 

9. कन्हैयालाल हत्याकांड और बम ब्लास्ट की घटना की ओर इशारा

 

पीएम मोदी ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि जहां गला काटने से अपराध हो रहे हैं तो वहां कोई भी औद्योगिक घराना निवेश कैसे करेगा। बम ब्लास्ट की घटना की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने आतंकियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें खुली छूट दे दी है तो कानून का खौफ किसे होग। राजस्थान में लचर कानून व्यवस्था के खामियाजा यहां की बहन बेटियों को भुगतना पड़ रहा है।

 

10. दुनिया की टॉप थ्री इकोनॉमी बनेगा भारत

 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की टॉप थ्री इकोनॉमी वाला देश बनेगा। इसके लिए राजस्थान को भी आगे लाना होगा। यह तभी संभव होगा जब राजस्थान में कमल खिलेगा। यहां भी डबल इंजन लगाना है। आगामी चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत से जिताना है। उन्होंने आह्वान किया कि हमारी शान और हमारी पहचान सिर्फ कमल का फूलहै। इसलिए बूथ बूथ पर कमल का फूल खिलाने के प्रयास करना होगा। 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!