गोधाम पथमेड़ा से अयोध्या के लिए पंचगव्य और दूध हुआ रवाना - प्रधान गोमाता समृद्धि मैया की पूजा अर्चना के बाद सांचौर नगर की परिक्रमा, सैंकड़ों गोसेवक परिक्रमा में हुए शामिल
सांचौर। श्रीगोधाम महातीर्थ के परम श्रद्धेय गोऋषि दत्तशरणांनद जी महाराज के मार्गदर्शन में पथमेड़ा से श्रीअयोध्यापुरी में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विराजमान श्रीरामलला सरकार के श्री विग्रह को पंचगव्य महास्नान कराने के लिए आज सांचौर चार रास्ता से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इससे पूर्व प्रधान गोमाता समृद्धि मैया की पूजा अर्चना के बाद पंचगव्यामृत वाहिनी से पथमेड़ा की परिक्रमा की गई। इसके बाद वाहिनी सांचौर चार रास्ता पहुंची जहां सैंकड़ों गो सेवकों ने वाहिनी का स्वागत किया। तत्पश्चात सैंकड़ों गो सेवकों साथ पथमेड़ा के संतो की अगुवाई में सांचौर नगर का भ्रमण किया गया।
अभिजित वेला में हुए रवाना
गोवत्स विट्ठल कृष्ण जी ने बताया कि पथमेड़ा न्यास से जूङे देशभर के गोभक्त धर्मात्माओं की भावना को ध्यान में रखते हुए अभिजित वेला में 500 लीटर वेदलक्षणा पंचगव्यामृत एवं श्री सरजूजी में दुग्धाभिषेक हेतु 1100 लीटर वेदलक्षणा गोदुग्धामृत श्रीगोधाम पथमेङा आनंदवन में विराजमान पूज्या गोमाताओं के वात्सल्य से प्राप्त कर पथमेङा पंचगव्यामृतवाहिनी रवाना हुई।
इन संतो का रहा सानिध्य
परम पूज्य महंत श्री नन्द रामदासजी महाराज,
परम पूज्य थानापति श्री रविंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, पूज्य श्री गोपेश कृष्ण दासजी महाराज, पूज्य श्री बलदेव दास जी महाराज, श्री सीताराम दासजी महाराज, श्री सांवरदास जी महाराज मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!