Dark Mode

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में उबाल, जयपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा; - अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का सिटी पैलेस दौरा रद्द

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में उबाल, जयपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा;

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर फैल गई है। आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक स्तर तक हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है। हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटकर वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की आपात बैठक ली है। हमले के बाद जयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। मंगलवार रात भर शहर में नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इन दिनों अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस जयपुर दौरे पर हैं।

जेडी वेंस के जयपुर दौरे पर पहलगाम हमले का असर 

पहलगाम हमले का असर वेंस के जयपुर कार्यक्रम पर भी पड़ा है। आज बुधवार को सिटी पैलेस भ्रमण का उनका कार्यक्रम था, जिसे सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है। पहले वे दोपहर आगरा से लौटकर होटल रामबाग में विश्राम करने के बाद परिवार सहित सिटी पैलेस जाने वाले थे।जेडी वेंस का चार दिवसीय जयपुर दौरा प्रस्तावित था। वे सोमवार 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचे थे। मंगलवार को आमेर फोर्ट घूमने के साथ-साथ झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट में शामिल हुए। बुधवार सुबह आगरा का ताजमहल देखने के बाद दोबारा जयपुर भ्रमण का कार्यक्रम तय था, जो अब रद्द हो चुका है। हालांकि, वेंस को गुरुवार 24 अप्रैल की सुबह 6:40 बजे वाशिंगटन लौटना था, लेकिन अब खबरें हैं कि वे बुधवार शाम को ही भारत से रवाना हो सकते हैं। हालांकि इस परिवर्तन की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!