जानिए कौन हैं शशिकांत सेंथिल, जिन्हें कांग्रेस हाईकमान से सौंपी राजस्थान विधानसभा चुनाव की मुख्य जिम्मेदारी - कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुख्य रणनीतिकार रहे सेंथिल को अब राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान
![जानिए कौन हैं शशिकांत सेंथिल, जिन्हें कांग्रेस हाईकमान से सौंपी राजस्थान विधानसभा चुनाव की मुख्य जिम्मेदारी](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के मिशन रिपीट को लेकर पार्टी हाईकमान ने कमर कस ली है। पार्टी में हर निर्णय बड़ी गंभीरता से लिए जा रहे हैं। हाल ही में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने सेंट्रल वॉर रूम का गठन किया। इस वॉर का चेयरमैन पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल को बनाया गया है। पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान भी सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन सेंथिल ही थे। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और बीजेपी करारी हार में सेंथिल का अहम रोल माना जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस ने सेंथिल को राजस्थान और मध्य प्रदेश का चुनाव प्रचार का प्रभारी भी बनाया है और अब सेंट्रल वॉर रूम का चेयरमैन नियुक्त किया है।
2009 बैच के आईएएस हैं शशिकांत सेंथिल
शशिकांत सेंथिल तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे 2009 बैच के आईएएस हैं। यूपीएससी की परीक्षा में वे तमिलनाडु के टॉपर और ऑल इंडिया में 9वीं रैंक पर थे। उन्हें कर्नाटक कैडर मिला था। सितंबर 2019 में सेंथिल ने आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और करीब एक साल बाद नवम्बर 2020 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। वर्ष 2021 में हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सेंथिल सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन बने थे। उनके काम से कांग्रेस हाईकमान काफी प्रभावित हुआ। इसी वजह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी और सिविल सोसायटी के बीच संपर्क की जिम्मेदारी सेंथिल को सौंपी थी। इस दौरान वे राहुल गांधी के करीब आ गए थे।
कर्नाटक चुनाव में मुख्य रणनीतिकार रहे सेंथिल
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने के बाद जब वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संपर्क में आए तो उनके काम को और ज्यादा तवज्जो मिली। पार्टी हाईकमान ने सेंथिल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। वहां सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन रहते हुए सेंथिल मुख्य रणनीतिकारों में शामिल थे। 40 परसेंट कमीशन की सरकार का नारा सेंथिल ने ही दिया था। उनके साथ एक मजबूत टीम भी जुड़ी हुई है। नतीजा यह रहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को जीत मिली। इससे सेंथिल का कद पार्टी में और बढ़ गया।
जानिए अपने इस्तीफे में क्या लिखा था सेंथिल ने
आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने के दौरान सेंथिल ने लिखा था कि "मेरे लिए ऐसे समय पर प्रशासनिक अधिकारी के तोर पर काम करते रहना अनैतिक होगा, जब हमारे समृद्ध लोकतंत्र के मौलिक आधारभूत स्तंभों से समझौता किया जा रहा है।" उन्होंने आगे लिखा कि "मेरा यह भी मानना है कि आने वाले दिन देश के सामने बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे। लिहाज इस समय अपने काम को जारी रखने के लिए आईएएस से बाहर होना बेहतर होगा।"
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!