जम्मू-कश्मीर: रामबन में बादल फटने से तबाही - 5 की मौत, 100 से अधिक लोग सुरक्षित रेस्क्यू
- Post By शरद टाक
- April 21, 2025 07:22:19

रामबन/रियासी। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार रात से जारी भारी बारिश के चलते बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 100 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, रियासी जिले में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इन प्राकृतिक आपदाओं के चलते प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
रामबन में भारी तबाही, होटल और घर क्षतिग्रस्त
रामबन जिले में बादल फटने से दो होटल, कई दुकानें और दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है। अचानक आई बाढ़ के कारण धरमकुंड इलाके में चेनाब पुल के पास एक गांव जलमग्न हो गया। यहां दस घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 25 से 30 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।धरमकुंड पुलिस और रेस्क्यू टीम की तत्परता से गांव में फंसे 90 से 100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
रियासी में बिजली गिरने से दो की मौत, एक घायल
रियासी जिले की अरनास तहसील के दुग्गा इलाके में भी शनिवार शाम को बादल फटने के बाद बिजली गिरने की घटना हुई, जिसमें 60 वर्षीय अब्दुल रशीद और 25 वर्षीय शहनाज बेगम की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लमसोरा गांव के निवासी थे। इस घटना में गुलजार बेगम (55) गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भेड़-बकरियों की भी जान गई, लैंड स्लाइडिंग से रास्ते बंद
बिजली गिरने और तेज बारिश के कारण करीब 40 भेड़-बकरियों की भी मौत हो गई है। रियासी और रामबन जिलों में कई जगहों पर भूस्खलन (लैंड स्लाइडिंग) के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत एसएसजी रोड, मुगल रोड और सिंथन रोड को एहतियातन बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम सुधरने और सड़कें साफ होने तक यात्रा न करें।
प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन बल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!