बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा, केस दर्ज करके कार्रवाई की मांग - राहुल गांधी की तुलना रावण से करने पर कांग्रेस के महासचिव एडवोकेट जसवंत गुर्जर ने दायर किया इस्तगासा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय के खिलाफ जयपुर की कोर्ट में इस्तगासा पेश हुआ है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एडवोकेट जसवंत गुर्जर ने नड्डा और मालवीय के खिलाफ इस्तगासा पेश करते हुए केस दर्ज करने की मांग की है। दो दिन पहले बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नए भारत का रावण बताते हुए विवादित पोस्टर जारी किया था। उन्हें सात सिर वाला व्यक्ति बताते हुए रावण से तुलना की गई। एडवोकेट गुर्जर ने बीजेपी की इस हरकत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को जिम्मेदार ठहराया है।
लोक शांति भंग करने के प्रयास और मानहानि का आरोप
एडवोकेट जसवंत गुर्जर ने अपने परिवाद में लिखा है कि बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर जानबूझकर गलत प्रकार से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को धर्म विरोधी बताया गया है। इससे राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से जुड़े सदस्यों की मानहानि हुई है। इस विवादित पोस्ट के जरिए आम जनता को पार्टी के खिलाफ भड़का कर लोकशांति भंग करने का प्रयास किया है। बीजेपी की इस हरकत से कांग्रेस के सदस्यों की समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान को धूमिल करने की कोशिश की गई है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
जानिए क्या पोस्ट किया गया था बीजेपी के अकाउंट पर
दरअसल गुरुवार 5 अक्टूबर की दोपहर को बीजेपी के ट्विटर अकाउंट (एक्स) पर एक पोस्टर पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट पर राहुल गांधी को 7 सिर वाला व्यक्ति दर्शाया गया था। इस पोस्टर पर A CONGRESS PARTY PRODUCTION लिखा हुआ है। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि भारत खतरे में है। आगे लिखा है कि The new age Ravan is here, He is Evil Anti Dharma, Anti Ram, His Aim is to destroy Bharat. परिवाद दर्ज कराने वाले कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर का आरोप है कि इस विवादित पोस्ट से कांग्रेस पार्टी का अपमान करने का प्रयास किया गया है। राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बदनीयती पूर्वक ऐसे विवादित वाक्य लिखे गए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!