हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस को दिखाया आईना, बोले - 'मेरे वोट निकाल लो तो कांग्रेस जीरो पर आ जाएगी' - कांग्रेस की वजह से मुझे 2 लाख वोट मिले तो मेरी वजह से कांग्रेस को 30 लाख वोट मिले
जयपुर। नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस उनका और अन्य नेताओं का ढंग से उपयोग लेती तो 5 सीटें और जीती जा सकती थी। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि कांग्रेस एकजुट नहीं है, तभी यह स्थिति है। बेनीवाल ने कहा कि जिन 8 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं। वे उनके और अन्य नेताओं के सहयोग की वजह से जीते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे समर्थकों के वोट निकाल लें तो कांग्रेस जीरो पर आ जाएगी। बेनीवाल ने यह बात मंगलवार दोपहर को जयपुर में विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कही। मंगलवार 18 जून को उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा भी दे दिया क्योंकि अब वे सांसद बन गए हैं।
हमारा उपयोग ढंग से नहीं किया कांग्रेस ने
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का आपसी झगड़ा जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि अगर हनुमान बेनीवाल और अन्य नेताओं का ढंग से उपयोग किया जाता तो 5 सीटें और आसानी से जीती जा सकती थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रचार में लाना चाहिए था। कांग्रेस नेताओं ने सही तरीके से मैनेजमेंट ही नहीं किया। जिसकी वजह से वे केवल 8 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सके। बेनीवाल ने कहा कि मुझे कांग्रेस की वजह से दो ढाई लाख वोट मिले हैं तो मेरी वजह से कांग्रेस को 30 लाख वोट मिले हैं।
उपचुनाव में गठबंधन करेगी तो फायदे में रहेगी कांग्रेस
बेनीवाल ने कहा कि अभी तो हमारा सिर्फ लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन था। अगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान गठबंधन नहीं किया तो कांग्रेस की असलियत सामने आ जाएगी। क्या आरएलपी विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। इस सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि यह आने वाला समय बताएगा लेकिन यह तय है कि गठबंधन के बिना कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। विश्वास नहीं हो तो आगामी चुनाव में पता चल जाएगा।
कांग्रेस की सोच पर बेनीवाल चिंतित
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया अलायंस की स्थिति भी ठीक नहीं है। पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार और इंडिया अलायंस के नेताओं की आपस में बात हुई थी। उस दौरान यह बात सामने आई की नरेंद्र मोदी के अलावा किसी और को पीएम बना दो। तब कांग्रेस पार्टी ने इनकार कर दिया था कि अभी नहीं, 2029 में देखेंगे। बेनीवाल ने कहा यह स्थिति है कांग्रेस की क्या करें। बेनीवाल ने यह भी कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक में उन्हें नहीं बुलाने से वे आज भी नाराज हैं और आगे भी रहेंगे।
अग्निवीर के लिए दिल्ली कूच करेंगे
बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों का गुस्सा देखने के बाद केंद्र सरकार अग्निवीर में संशोधन की बात कह रही है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि जनता ने तो ना अग्निवीर को स्वीकार किया और ना ही संशोधन को स्वीकार करेंगे। अग्निवीर स्कीम पूरी तरह खत्म होनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी ने राजस्थान में ढाई लाख युवाओं को लेकर अग्निवीर के खिलाफ रैली निकाली थी। आगामी दिनों में लाखों की संख्या में युवा दिल्ली कूच करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!