पथमेड़ा में सुरभि संसद का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न - सुरभि संसद में संविधान संशोधन में नव पद सृजित कर कार्यकारी प्रधान संरक्षक पद पर गोवत्स राधाकृष्ण महाराज हुए सर्व सम्मति से मनोनित
- Post By शरद टाक
- December 17, 2024 07:08:57
सांचौर। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में सोमवार को सुरभि संसद सभापति परम पूज्य गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सुरभि संसद में संतों ने गोसेवा के महत्व पर जोर दिया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गौऋषि महाराज ने कहा कि गोमाता हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। गौमाता की सेवा करने से न केवल हम धार्मिक पुण्य अर्जित करते हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होता हैं। गोशालाओं को चलाने में कई चुनौतियां आती हैं लेकिन गोसेवा के प्रति समर्पण से इन चुनौतियों का समाधान हो जाता है। वार्षिक अधिवेशन के तहत सुरभि संसद में संविधान संशोधन कर नए दायित्वों का सृजन एवं इकाईयों का गठन किया गया।
गोवत्स राधाकृष्ण महाराज श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी प्रधान संरक्षक के रूप में हुए मनोनीत
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के प्रधान संरक्षक गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज ने गोमहिमा को अपनी वाणी के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाने वाले परम गोवत्स राधाकृष्ण महाराज को श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का कार्यकारी प्रधान संरक्षक मनोनीत किया। जिसका उपस्थित हजारों गोभक्तों ने गोमाता की जयकारों के नारे के साथ अभिवादन किया। ज्ञात रहे कि गोवत्स राधाकृष्ण महाराज ने दशकों से नानी बाई का मायरा, भागवत कथा, मीरा चरित्र आदि की कथा व्यासपीठ से करते रहे हैं। आपकी प्रत्येक कथा में गोमाता ही मुख्य भूमिका में रहती है। अब श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का समस्त कार्य आपके मार्गदर्शन में संपादित होगा।
नव सृजित पदों पर मिली ये जिम्मेदारियां
सुरभी प्रज्ञा परिषद तथा केन्द्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों को मिलाकर न्यासी मण्डल में सर्व सम्मति से कार्यकारी प्रधान संरक्षक गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज गोधाम पथमेड़ा, क्षेत्रीय संयोजक गोसंत नंदरामदास महाराज, केन्द्रीय मार्गदर्शक एवं गोमहिमा प्रचारक आचार्य श्री दयानंदजी शास्त्री, केन्द्रीय संरक्षक एवं गोसंस्कृति प्रचारक ब्रह्मचारी मुकुन्दप्रकाश महाराज , केन्द्रीय समन्वयक एवं पंचगव्य प्रचारक गोवत्स विठ्ठलकृष्णजी, केन्द्रीय अध्यक्ष प्रदीप बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथसिंह शिवतलाव, केन्द्रीय महामंत्री अर्जुनसिंह तिंवरी, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, केन्द्रीय संगठन मंत्री केवलाराम राजपुरोहित, गोसेवा महानिर्देशक धनराज चौधरी, केन्द्रीय निर्देशक अम्बालाल सुथार, मनोरमा गोलोक क्षेत्रीय निर्देशक ब्रह्मदत्त पुरोहित, गोकृषी विभाग निर्देशक मोहन भाई जाधव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक सिंहल को नियुक्त किया।
संतों के मार्गदर्शन में बनाया गोशाला संचालन समुह
सुरभि संसद में क्षेत्रीय मार्गदर्शक पूज्य अवधेशचैतन्यजी महाराज, क्षेत्रीय संयोजक नंदरामदास महाराज पथमेड़ा, क्षेत्रीय संरक्षक बलदेवदासजी पालड़ी, क्षेत्रीय संरक्षक दयानंद खिरोडी, क्षेत्रीय संरक्षक साधक कमलजी गोलासन, क्षेत्रीय संरक्षक गोपालदास जालोर, गोशाला समुह प्रमुख प्रवीणकुमार पालड़ी, गोशाला निर्माण निर्देशक केसाराम सुथार, गोशाला समुह सभापति डुंगराराम विरोल, गोशाला समुह प्रवक्ता डॉ. उदाराम वैष्णव, क्षेत्रीय निर्देशक मेघराज मोदी मेडा जागीर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अमराराम माली, क्षेत्रीय आयोजन मंत्री दानारामजी चौधरी, क्षेत्रीय प्रचार मंत्री भाखरारामजी विश्नोई, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आलोक सिंहल, गोधाम प्रशासनिक महाप्रबंधक साधक धर्मशरण, गोशाला महाप्रबंधक हीरसिंह राठौड़, गोसेवा मुख्यालय महाप्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा को सर्व सम्मति से मनोनित किया गया। गोशालाओ के अध्यक्ष एवं प्रबंधक इस समुह गोशालाओं में विद्यमान गोवंश के स्वास्थ्य, संपोषण तथा संवर्धन सहित सभी प्रकार की गोसेवाओं को संपादित करेगा।
वार्षिक अधिवेशन में कई अहम प्रस्ताव हुए पारित
- श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के गोप्रेमी संत महात्माओं और हजारों गोभक्त आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में सुरभि संसद वार्षिक अधिवेशन में कई अहम प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुन्यार्थ न्यास के पांच अंग होंगे। इनमें पुज्य प्रधान संरक्षक, सुरभि प्रज्ञा परिषद, न्यासी मण्डल, केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं गोधाम पथमेड़ा गोशाला समुह नाम दिया गया।
- वेदलक्षणा गोमाता को वैधानिक सम्मान दिलाने संपूर्ण गोवंश के संरक्षण का केन्द्रीय कानुन बनाने, गोपालन मंत्रालय का गठन कराने, गोभूमियो को सीमांकित, विकसित, आरक्षित कराने हेतू सामाजिक जन जागृती अभियान में राष्ट्रीय और प्रांतीय गोसेवी संस्थाओ को आवश्यक सहयोग तथा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
- श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा संचालित गोशालाओं सहित समस्त गोशालाओं और गोपालकों द्वारा सेवित वेदलक्षणा गोवंश के संपोषणार्थ विषमुक्त शुद्ध घास चारा, पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतू भारत सरकार अनुमोदित प्राकृतिक गोकृषी के अन्तर्गत गोसमृद्धि ग्राम स्वयात समुहों का गठन करके उन्हे आवश्यक संसाधन एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनके गोकृषि उत्पादनों का संकलन भण्डारण तथा समर्थीत मुल्य पर क्रय करके गोशालाओं व गोपालकों तक पहुंचाने समुचित व्यवस्थाए की जायेगी। इसके लिए एक स्वतंत्र इकाई बनाना प्रस्तावित किया गया।
- वेदलक्षणा गोमाताओं का गोकुल विस्तार करने हेतू सांचोरी, काकरेज, नायरी, थारपारकर, राठी, रेड्डी, गीर, साहीवाल, मालवी, नर्मदातीरी, गंगातीरी, अवधी, बदरीश, पुंगनूर और काचरगोडी भारतीय गोनस्लों का विधिवत संवर्धन करने हेतू गोविज्ञानकों, गोचिकित्सकों तथा गोपालन विशेषज्ञों के नेतृत्व में वेदलक्षणा गोकुलम विभाग की स्थापना एवं संचालन किया जायेगा।
- वेदलक्षणा गोमाता के वास्तविक स्वरूप का मानव जाती को परिचय कराने और आधुनिक विज्ञान से सृष्टी में गोवंश की उपादेयता प्रमाणित करने हेतू प्रस्तावित सूरभि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मनोरमा गोलोकतीर्थ परिसर में उच्च माध्यमिक शिक्षण सहित गोविज्ञान महाविद्यालय गोकृषि महाविद्यालय एवं पंचगव्यार्वैद महाविद्यालय की स्थापना और संचालन किया जायेगा।
- श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा गोसेवा महायज्ञ में समर्पित जीवनदानी, गोप्रेमी साधकों और गोसेवा प्रबंधन में लगे हुए पूर्णकालीन गोसेवक कर्मचारियों का आजीवन ( भजन, साधन, आवास, प्रवास, भोजन, वस्त्र व औषधी) संपूर्ण योगक्षेम हेतू न्यास द्वारा आवश्यक एवं समुचित प्रबंध किया जायेगा।
- वेदलक्षणा गोमहिमा प्रचार प्रसार हेतू आगामी वर्ष भारत के जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद, सुरत, मुम्बई, पुना, बैंगलोर, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, लुधियाना, देहरादुन आदि मुख्य महानगरों मे गोपुष्टी महायज्ञ एवं गोमहिमा संत समागम के विराट आयोजित किए जाएंगे।
- श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुन्यार्थ न्यास की प्रान्तीय शाखाओं का गठन करने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना एवं वेदलक्षणा पंचगव्य उत्पाद केन्द्रो का शुभारंभ कराने हेतू न्यास अंगो के वरिष्ठ पदाधिकारियों का वर्षारम्भ में अखिल भारतीय प्रवास प्रारंभ किया जायेगा।
- श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुन्यार्थ न्यास के आगामी अर्धवार्षिक अधिवेशन वैशाख माह में ऋषिकेश, देहरादुन तथा वार्षिक अधिवेशन गोनवरात्र समय में मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगांव में संपादित किया जायेगा।
सुरभि संसद के वार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बंसल, महामंत्री अर्जुनसिंह तिंवरी, पूर्व महामंत्री रघुनाथसिंह शिवतलाव, प्रधान सचिव धनराज चौधरी, उत्तराखंड गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अणथवाल, सीईओ आलोक सिंहल, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, नरेंद्रकुमार धानोल, राव मोहनसिंह, मदरूपसिंह राव, यशपाल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, प्रकाशचंद पुरोहित उत्तराखंड सहित देशभर के गोभक्त मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!