कांग्रेस ने 90 फीसदी टिकट रिपीट किए, सर्वे और कर्नाटक फार्मूला फेल, सरकार बचाने वाले 5 निर्दलीयों को भी बनाया प्रत्याशी - अब तक घोषित 76 प्रत्याशियों में से 68 मौजूदा विधायक, नए चेहरे सिर्फ 2
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी की है। इन दोनों सूचियों में कांग्रेस ने कुल 76 प्रत्याशियों की घोषणा की है। 76 प्रत्याशियों में से 66 प्रत्याशी वही हैं जो पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे। गत चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी रहने वाले नेता की एक पत्नी और एक के पति को भी प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में 68 सीटों पर यानी 90 फीसदी सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बदले हैं।
क्या हुआ तीन तीन सर्वे का
चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस ने 3-3 सर्वे कराए थे। इन सर्वे में कांग्रेस के कई मौजूदा विधायकों की हालत खराब बताई गई थी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ और मुख्यमंत्री द्वारा ली गई फीडबैक बैठक में कई विधायकों और मंत्रियों को कह दिया गया था कि सर्वे के हिसाब से वे हार रहे हैं। इसलिए अपनी परफोरमेंस सुधारें। खराब परफॉरमेंस वाले कई नेताओं के टिकट काटे जाने के बयान भी सामने आए लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा में सर्वे का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। 76 प्रत्याशियों में से 68 प्रत्याशी मौजूदा विधायक हैं जिनमें 6 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
कर्नाटक फार्मूला भी फेल
कांग्रेस ने कर्नाटक में नए चेहरे का फार्मूला अपनाया था। साथ ही प्रत्याशियों की सूची नामांकन दाखिल होने से एक महीने पहले ही जारी कर दी थी। राजस्थान में यही फार्मूला अपनाए जाने की बातें की गई लेकिन यह फार्मूला यहां नहीं अपनाया गया है। 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे लेकिन कांग्रेस सिर्फ 38 फीसदी सीटों पर टिकट तय कर पाई है।
सरकार बचाने में साथ देने वाले 5 निर्दलीयों को तोहफा
जुलाई 2020 में जब कांग्रेस सरकार पर संकट आया था तब सभी 13 निर्दलीय विधायकों ने गहलोत सरकार को बचाने में सहयोग किया था। इन 13 निर्दलीय विधायकों में से 6 विधायकों को कांग्रेसी प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। इनमें संयम लोढा, ओमप्रकाश हुड़ला, बाबूलाल नागर, खुशवीर सिंह जोजावर, लक्ष्मण मीणा और रमिला खड़िया शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!