बीजेपी की नजर प्रदेश के युवा मतदाताओं पर, 132 सीटों पर युवाओं के भरोसे सत्ता तक पहुंचने की कोशिश - पढें उन विधानसभा सीटों के नाम जहां सबसे महत्वपूर्ण रहने वली है युवाओं की भागीदारी
![बीजेपी की नजर प्रदेश के युवा मतदाताओं पर, 132 सीटों पर युवाओं के भरोसे सत्ता तक पहुंचने की कोशिश](https://dholamaru.co.in/public/default-image/default-730x400.png )
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति बड़ी स्ट्रॉंग होती है। पिछले चुनावों में बीजेपी ने नारा दिया था कि पहला वोट, राष्ट्र के नाम। इस नारे के साथ भाजपा ने फर्स्ट टाइम वोटर को अपनी तरफ आकर्षित किया और विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव में भी युवाओं के भरपूर वोट लिए। इस बार भी यही नारा फिर से दोहराया जा रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी युवा मतदाताओं के भरोसे है। प्रदेश की 132 सीटों पर युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। लिहाजा भाजपा युवाओं के बलबूते फिर से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी है।
युवाओं को जोड़ने के लिए पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति
भारतीय जनता पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की है। उन्हें युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से 40 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की अलग से सूचियां तैयार की गई है। ये सूचियां पन्ना प्रमुखों को दी गई है। साथ ही मंडल और ब्लॉक प्रमुख के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। पंचायत समिति स्तर तक युवाओं की टीमें बनाई गई है।
धौलपुर में सबसे ज्यादा युवा मतदाता
यूं तो हर विधानसभा सीट पर युवा मतदाताओं के नाम जुड़े हैं लेकिन प्रदेश की 132 सीटें ऐसी हैं जहां युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण रहने वाली है। धौलपुर ऐसी विधानसभा सीट है जहां 56 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता 40 वर्ष से कम आयु के हैं। धौलपुर के अलावा भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, जैसलमेर और सिरोही सहित कई सीटें ऐसी हैं जहां युवाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाली है।
इन सीटों पर युवाओं की भागीदारी ज्यादा
युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी वाली 132 सीटों में जो सीटें शामिल हैं उनमें चाकसू, बस्सी, बगरू, जमवारामगढ, आमेर, फुलेरा, चौमूं, शाहपुरा, कोटपूतली, विराटनगर, थानागाजी, रामगढ, कठूमर, अलवर ग्रामीण, बानसूर, बहरोड़, मुंडावर, तिजारा, किशनगढबास, राजगढ-लक्ष्मणगढ, मांडलगढ, जहाजपुरा, शाहपुरा, सहाड़ा, मांडल, आसिंद, प्रतापगढ, धरियावद, कुशलगढ, बांसवाड़ा, बागीदौरा, गढी, घाटोल, चौरासी, डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा, सलूंबर, उदयपुर ग्रामीण, खेरवाड़ा, झाड़ोल, गोगुंदा, रामगंजमंडी, लाडपुरा, मनोहर थाना, डग, छबड़ा, बारां अटरू, किशनगंज, अंता, चौहटन, गुढामलानी, सिवाना, पचपदरा, बायतु, बाड़मेर, शिव, पोखरण, जैसलमेर, बिलाड़ा, ओसियां, फलौदी, लोहावट, शेरगढ, नावां, परबतसर, मकराना, खींवसर, नागौर, जायल, डीडवाना, लाडनू, केकड़ी, मसूदा, ब्यावर, नसीराबाद, पुष्कर, किशनगढ, देवली उनियारा, टोंक, निवाई, मालपुरा,खंडार, सवाई माधोपुर, बामणवास, गंगापुर, लालसोट, दौसा, सिकराय, महुवा, बांदीकुई, सपोटरा, करौली, हिंडोन, राजाखेड़ा, धोलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, नोखा, श्रीडूंगरगढ, लूणकरणसर, कोलायत, खाजूवाला, अनूपगढ, रायसिंह नगर, सूरतगढ, भादरा, पिलीबंगा, हनुमानगढ, संगरिया, बयाना, वैर, नदबई, भरतपुर, डीग कुम्हेर, नगर, कामां, श्रीमाधोपुर, खंडेला, दांतारामगढ, धोद, लक्ष्मणगढ, फतेहपुर, पाली, जैतारण, झुंझुनूं, रानीवाड़ा, भीम, निम्बाहेड़ा, रेवदर, पिंडवाड़ा और सिरोही शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!