18 अक्टूबर के आसपास आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, सीएम गहलोत बोले - बीजेपी ने 7 सांसद उतार कर पहले ही हार मान ली - राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाने का दर्द बीजेपी वाले के दिल में छिपा हुआ है जो बार बार इन्हें तंग कर रहा है
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। पूर्व में सितंबर में लिस्ट जारी करने की बातें कही गई थी। बाद में सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बयान सामने आए। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 18 अक्टूबर के आसपास आएगी। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि अभी तो प्रोसेस शुरू हुआ है। थोड़ा वक्त लगेगा।
7 सांसद उतार कर बीजेपी ने हार मान ली - सीएम गहलोत
बीजेपी ने सोमवार दोपहर बाद 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा में उम्मीदवार बनाकर पहले ही हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी राज्य में 7 एमपी विधानसभा चुनाव में नहीं उतारे गए।
सरकार नहीं गिरा पाने का दर्ज इन्हें तंग कर रहा है
मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ये लोग राजस्थान में सरकार को नहीं गिरा पाए थे। सरकार नहीं गिरा पाने का दर्द इनके दिल के कोने में ऐसे छिपा हुआ है कि बार बार वह दर्ज बाहर निकलता है। चाहे मोदी हो या अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान हो, गजेन्द्र सिंह शेखावत हो या जफर इस्लाम। उनके दिल के एक कोने में दर्द अलग से छिपा हुआ है। नहीं चाहते हुए भी वह दर्द बाहर निकलता रहता है। गहलोत ने कहा कि बार बार यह दर्द उनको तंग करता है और ये हमें तंग करते हैं।
जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत करना चाहिए
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में एआईसीसी द्वारा प्रस्ताव पास किया गया था। उसमें हमने जातिगत जनगणना का फैसला लिया था। कांग्रेस के इस फैसले का बीजेपी को स्वागत करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि वर्ष 1931 में जातिगत जनगणना हुई थी। उसके बाद आज तक नहीं हुई। 1931 के आंकड़े मौजूद हैं। उसको लेकर आपस में गलतफहमी होती रहती है और आपसी झगड़े होते रहते हैं। देश के नागरिकों को यह जानने का हक है कि किसकी आबादी कितनी है।
जाति खत्म नहीं हो सकती, हमें सबको साथ लेकर चलना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जातिवाद और जाति खत्म होने वाली नहीं है। ये सदियों से चला आ रहा है और आगे भी चलेगा। यह कभी समाप्त होने वाला नहीं है। ऐसे में हमें सब जातियों को साथ लेकर चलना होगा। सब धर्मों को भी साथ लेकर चलना होगा। जातिगत जनगणना से ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। किसी भी जाति या वर्ग के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। इसलिए कांग्रेस ने जातिगत जनगणना का फैसला सोच समझ कर लिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!