राजस्थान चुनाव - इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, पढ़ें किसके सामने कौन - जानिए उन 18 विधानसभा सीटों को जहां कई दिग्गज हैं आमने सामने
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 124 और कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। अब तक घोषित हुए प्रत्याशियों के नामों में 18 विधानसभा सीटें ऐसी हैं कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी तय हो गए हैं। इन 18 विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं जिनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री टीकाराम जुली और महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शामिल हैं।
आइये जानते हैं कौन कौन हैं आमने सामने मुकाबले में
1. नोहर - कांग्रेस से अमित चाचाण, बीजेपी से अभिषेक मटोरिया
2. सुजानगढ़ - कांग्रेस से मनोज मेघवाल, बीजेपी से संतोष मेघवाल
3. मंडावा - कांग्रेस से रीटा चौधरी, बीजेपी से नरेन्द्र कुमार
4. लक्ष्मणगढ़ - कांग्रेस से गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी से सुभाष महरिया
5. मालवीय नगर - कांग्रेस से डॉ. अर्चना शर्मा, बीजेपी से कालीचरण सराफ
6. सांगानेर - कांग्रेस से पुष्पेंद्र भारद्वाज, बीजेपी से भजनलाल शर्मा
7. मुंडावर - कांग्रेस से ललित यादव, बीजेपी से मंजीत धर्मपाल चौधरी
8. अलवर ग्रामीण - कांग्रेस से टीकाराम जूली, बीजेपी से जयराम जाटव
9. सवाई माधोपुर - कांग्रेस से दानिश अबरार, बीजेपी से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
10. जायल - कांग्रेस से मंजू देवी, बीजेपी से डॉ. मंजू बाघमार
11. परबतसर - कांग्रेस से रामनिवास गावड़िया, बीजेपी से मानसिंह किनसरिया
12. बायतू - कांग्रेस से हरीश चौधरी, बीजेपी से बाला राम मूंढ
13. डूंगरपुर - कांग्रेस से गणेश घोघरा, बीजेपी से बंसीलाल कटारा
14. बागीदौरा - कांग्रेस से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, बीजेपी से कृष्णा कटारा
15. कुशलगढ़ - कांग्रेस से रमिला खड़िया, बीजेपी से भीमा भाई डामोर
16. प्रतापगढ़ - कांग्रेस से रामलाल मीणा, बीजेपी से हेमंत मीणा
17. नाथद्वारा - कांग्रेस से डॉ. सीपी जोशी, बीजेपी से कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़
18. मांडलगढ़ - कांग्रेस से विवेक धाकड़, बीजेपी से गोपाल लाल शर्मा
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!