Dark Mode

2 IPS और 3 IAS के ट्रांसफर, जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने बीजू जॉर्ज जोसफ - साढे चार साल तक जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे आनन्द श्रीवास्तव अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

2 IPS और 3 IAS के ट्रांसफर, जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने बीजू जॉर्ज जोसफ

 

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार 31 जुलाई की देर रात को एक आदेश जारी करते हुए दो आईपीएस और तीन आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। एडीजी सतर्कता (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। बीते साढ़े चार साल से जयपुर के पुलिस कमिश्नर रहे आनन्द श्रीवास्तव को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर लगाया है। वर्ष 2011 में जब पहली बार जयपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी तब बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का एडिशनल पुलिस कमिश्नर द्वितीय बनाया गया था। करीब ढाई साल तक वे इस पद पर रहे। बाद में कुछ दिनों के लिए इन्हें कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी भी दी गई थी। नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ जोधपुर के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। 1995 बैच के आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं।

 

सबसे लम्बा कार्यकाल रहा आनन्द श्रीवास्तव का

 

जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस आनन्द श्रीवास्तव का कार्यकाल सबसे लम्बा रहा। दिसंबर 2018 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने। इसी समय आनन्द श्रीवास्तव को जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया था। पूरे साढ़े चार साल तक उन्होंने पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाई। सीएम गहलोत के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शामिल रहे आनन्द श्रीवास्तव को अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) लगाया गया है।

 

महज 18 दिन बाद हटाया बीकानेर संभागीय आयुक्त

 

सोमवार देर रात को तीन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए जिनमें भानू प्रकाश एटरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त से हटाकर गृह विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। एटरू महज 18 दिन तक ही बीकानेर के संभागीय आयुक्त रहे। अब इनके स्थान पर राजफैड की एमडी रही उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बनाया है।  गृह विभाग के शासन सचिव रहे वे. सरवण कुमार को विभागीय जांच का कमिश्नर बनाया गया है।

 

लम्बी लिस्ट का इंतजार

 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन दिनों राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है। हर विभाग में तैनात अफसरों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की लम्बी ट्रांसफर लिस्ट पर पिछले कुछ दिनों से मंथन चल रहा है लेकिन फिलहाल चुनिंदा अफसरों के ही ट्रांसफर किए गए हैं। एकाध दिन में आईपीएस और आईएएस अफसरों की लम्बी ट्रांसफर लिस्ट जारी होने वाली है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
31%
BJP
63%
Rashtriya Loktantrik Party
6%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!