Dark Mode

किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 7 घंटे किया प्रदर्शन - करंट से हत्या करने का आरोप, एफएसएल रिपोर्ट के बाद होगी आगे कार्यवाही

किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 7 घंटे किया प्रदर्शन

रिपोर्ट - ललित श्रीमाली, मंडार


रेवदर उपखण्ड के सोरडा में गत 15 फ़रवरी की रात को कृषि कुएं पर बने मकान के बाहर करंट लगने से किसान की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने 7 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी जुटे और सर्व समाज के लोगों के साथ मामले में उचित कार्यवाही की माँग की ।



यह था मामला

मृतक पदमाराम कलबी निवासी सोरडा के भाई ने मंडार थाने में अज्ञात लोगों पर साज़िश के तहत घर के बाहर पत्थर फेंकने व बाहर की तरफ गेट के खूँटे पर 11 हज़ार केवी से जुड़े वायर से करंट प्रवाहित करने से पदमाराम की मौत होने सहित पूरे परिवार को जान से मारने की नियत से घटनाक्रम को अंजाम देने की रिपोर्ट दी थी ।

 


पूर्व में भी कर चुके प्रदर्शन

पदमाराम की मौत के मामले में कार्यवाही को लेकर सर्वसमाज के लोगों ने गत 20 फ़रवरी व 27 फ़रवरी को प्रदर्शन किया था, लेकिन आश्वासन के अनुरूप कार्यवाही ना होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया ।

 

सैकड़ों की तादाद में जुटे लोग

शनिवार सुबह 10.30 बजे से सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने पुलिस थाने के पास टेंट लगाकर अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया । धरना प्रदर्शन की जानकारी पर सीओ राजीव राहड मौक़े पर पहुँचे व लोगों से चर्चा कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया, पर ग्रामीण इससे असंतुष्ट नज़र आए व प्रदर्शन जारी रखा । मामले की जानकारी के बाद विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, किसान नेता हीराराम चौधरी भी धरनास्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ धरने में जुटे ।

 

एसडीएम के पहुँचने के बाद धरना किया समाप्त

पूर्व विधायक जगसीराम कोली द्वारा एसपी अनिल कुमार से फोन पर बात करने के बाद मौक़े पर उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण भी पहुँचे । एसडीएम ने धरना दे रहे लोगों को पुलिस कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए एफएसएल रिपोर्ट आने तक का इंतज़ार करने के बारे में बताया और रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी करने का आश्वासन दिया ।

ग्रामीणों ने 10 दिन तक मामले का खुलासा करने की बात कहते हुए अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन समाप्त किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को जल्द कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा ।

 

यह रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन में शिवराज सिंह देवड़ा, अखिल आँजना महासभा अध्यक्ष भैराराम चौधरी, सुजान सिंह देवड़ा, पूर्व प्रधान कालुराम चौधरी, किसान संघ जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी, उत्तम चौधरी, सवाराम चौधरी, रमेश आंजना एडवोकेट, कुलदीप रामपुरा, भलाराम, अज़ाराम, धनेश, धनाराम, जयंतीलाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!