जयपुर में मुख्यमंत्री आवास में निकला 6 फीट लंबा काला कोबरा, फन देखकर सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूले - रात 3 बजे स्नैक केचर पहुंचा, कोबरा को पकड़ा और झालाना के जंगल में छोड़ा
जयपुर। बारिश के दिनों में जहरीले सांपों के जमीन से बाहर आने के कई मामले आपने देखे और सुने होंगे लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि जयपुर में मुख्यमंत्री निवास में भी एक सांप निकल आया। 6 फीट लंबा काला कोबरा मुख्यमंत्री निवास में नजर आया तो सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। यह नजारा शुक्रवार रात करीब 2 बजे का है। एक सुरक्षाकर्मी ने गेट नंबर 8 के पास काला नाग देखा तो अन्य सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर कई सुरक्षाकर्मी और अधिकारी गेट नंबर आठ के पास पहुंचे। काले नाग को देखकर अधिकारी और कर्मचारी डर गए। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि सांप को पकड़े और बाहर छोड़ सके।
आधी रात को बुलाना पड़ा स्नैक केचर
आधी रात के बाद जब लंबे काले नाग को देखा तो स्नैक केचर को सूचना दी गई। गैर सरकारी संगठन होट एंड बियॉन्ड के ट्रेंड स्नैक केचर रात करीब 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जयपुर में मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन में बंगला नंबर 8 है। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्नैक केचर ने काले नाग को काबू में किया। शनिवार दोपहर को उसे झालाना के जंगल में छोड़ा गया। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है। मुख्यमंत्री निवास में इससे पहले भी कई बार सांप देखे जा चुके हैं। इतना बड़ा नाग पहली बार देखा।
भीड़ देकर गुस्सा हो गया था काला कोबरा
स्नैक केचर जब रात तीन बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे तो सांप दीवार के पास एक पेड़ के पीछे फन फैलाए खड़ा था। जैसे ही स्नैक केचर उसे पकड़ने की कोशिश करता तो वह सांप फुफकार मारते हुए झपट्टा मारने की कोशिश करता। स्नैक केचर का कहना है कि काफी देर से कई सुरक्षाकर्मियों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने से सांप काफी गुस्से में आ गया है। करीब आधा घंटे तक सुरक्षाकर्मियों को दूर खड़ा किया गया। बाद में सांप का गुस्सा थोड़ा कम हुआ, तब उसे पकड़ा जा सका।
स्पेक्टिकल कोबरा निकला था सीएम हाउस से
होप एंड बियॉन्ड एनजीओ के चेयरमैन डॉ. जॉय गर्डनर का कहना है कि मुख्यमंत्री निवास में जो सांप पकड़ा गया है, वह स्पेक्टिकल कोबरा था। सांप के काटने से सबसे ज्यादा मौतें जिस प्रजाति के सांप से होती है। वह स्पेक्टिकल कोबरा ही होता है। यह सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है। जिस तरह से कोबरा, करेत, रसल वाइपर और सॉ स्केल्ड जहरीली प्रजाति के सांप है। उसी प्रजाति का स्पेक्टिकल कोबरा मुख्यमंत्री निवास से पकड़ा गया जिसे सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!