राजस्थान विश्वविद्यालय के 80 शिक्षक लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कुलपति को पत्र लिखकर मांगी अनुमति तो सिंडिकेट की बैठक में मिली मंजूरी - पढें खबर के पीछे की खबर, आखिर 80 शिक्षकों के एक साथ चुनाव लड़ने के पीछे क्या है असली कहानी
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है। हर तरफ चुनावी शोर मचा है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के 80 शिक्षक भी इस बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने जा रहे हैं। शिक्षकों ने पिछले दिनों कुलपति को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी। मंगलवार 17 अक्टूबर को सिंडिकेट की बैठक में 80 शिक्षकों को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई। अब ये शिक्षक राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
पढें खबर के पीछे की खबर
राजस्थान विश्वविद्यालय के 80 शिक्षकों द्वारा एक साथ चुनाव लड़ने के ऐलान की खबर पिछले दिनों प्रदेशभर में सुर्खियों में रही। हर कोई यह जानकर हैरान था कि राजस्थान विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा क्या हो गया जो एक साथ 80 शिक्षक चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि शिक्षकों ने साफ साफ बता भी दिया था कि विश्वविद्यालय के एक्ट के मुताबिक उनकी ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जा सकती जबकि जिला प्रशासन ने जबरन चुनाव ड्यूटी लगा दी। इसी के विरोध में शिक्षकों ने चुनाव ड्यूटी नहीं करने की एक गली निकाली। शिक्षकों कुलपति को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की अनुमति मांग ली। जाहिर तौर पर जो चुनाव लड़ेंगे, उनकी ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी।
जिला प्रशासन और शिक्षक अपनी अपनी बात पर अड़े रहे
जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाने के बाद शिक्षकों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जा सकती है लेकिन विश्वविद्यालय एक्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के शिक्षकों को ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती। जिला प्रशासन ने शिक्षकों के इस दावे को खारिज कर दिया तो शिक्षक भी अपनी बात पर अड़ गए। एक्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय के शिक्षकों को नौकरी से इस्तीफा दिए बिना ही चुनाव लड़ने की अनुमति है। वे कुलपति से अनुमति लेकर चुनाव लड़ सकते हैं। इस एक्ट ने शिक्षकों ने चुनाव में ड्यूटी नहीं करने का मौका दे दिया। एक साथ 80 शिक्षकों ने पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी। सिंडिकेट की बैठक में अनुमति मिलने के बाद इन शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी निरस्त हो जाएगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!