चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने की वर्किंग कमेटी की घोषणा, राजस्थान से सचिन पायलट सहित 7 नेताओं को मिली जगह - गहलोत सहित किसी भी कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को नहीं बनाया मेम्बर, रघुवीर मीणा के स्थान पर महेन्द्रजीत सिंह मालवीय की एंट्री
जयपुर। आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की घोषणा की है। वर्किंग कमेटी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित 39 नेताओं को स्थान दिया गया है। साथ ही 32 स्थायी सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। कांग्रेस की इस सबसे महत्वपूर्ण कमेटी में राजस्थान के 7 नेताओं को स्थान मिला है। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, पंजाब के प्रभारी और कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी, कैबिनेट मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा और मोहन प्रकाश शामिल हैं।
3 साल बाद पायलट को मिला सीडब्ल्यूसी में स्थान
कांग्रेस नेता सचिन पायलट को तीन साल बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी में स्थान मिला है। जुलाई 2020 में जब उन्होंने बगावती रुख अपनाया था। तब उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया था। अलवर से पूर्व लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके भंवर जितेन्द्र सिंह, जोधपुर निवासी वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय भी कमेटी के मूल सदस्य बनाए गए हैं जबकि पंजाब के प्रभारी और बायतु से कांग्रेस हरीश चौधरी के साथ राजाखेड़ा (धौलपुर) से विधायक रह चुके मोहन प्रकाश स्थायी सदस्यों में शामिल किया गया है। उदयपुर के रहने वाले कांग्रेस के आक्रामक प्रवक्ता पवन खेड़ा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
गहलोत सहित कोई भी मुख्यमंत्री शामिल नहीं
वर्किंग कमेटी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ किसी भी कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी राज्य के मुख्यमंत्रियों को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में स्थान नहीं दिया गया हो। पूर्व में सदस्य रहे रघुवीर मीणा को इस बार सीडब्ल्यूसी में स्थान नहीं दिया गया है। उनके स्थान पर महेन्द्र जीत सिंह मालवीय को सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है। महेन्द्रजीत सिंह मालवीय आदिवासी क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता हैं। हाल ही में राहुल गांधी के बांसवाड़ा दौरे के दौरान मालवीय मुख्य भूमिका में थे।
यहां पढ़ें पूरी सूची
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, ए. के. एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम, तारीक अनवर, लाल थनहवला, मुकुल वासनिक, आनन्द शर्मा, अजय माकन, अशोकराव चवान, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वढेरा, कुमारी शैलजा, गईखांगम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, भंवर जितेन्द्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपरुक बाबरिया, जगदीश ठाकुर, जी.ए. मिर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल को सदस्य बनाया गया है।
सीडब्ल्यूसी के स्थायी आमंत्रित सदस्य
वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथाला, बी.के. हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवाड़ी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, गिरीश राय चौधंकर, टी. सुब्बारामी रेड्डी, के. राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा, सुदीप रॉय बर्मन, डॉक्टर ए. चेला कुमार, भक्त चरण दास, डॉ. अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मणिकम टैगोर, सुखविंदर रंधावा, मानिक रॉय ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राय, देवेन्द्र यादव, मनीष चात्रथ।
विशेष आमंत्रित सदस्य
पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, कोडिकुनिल सुरेश, यशोमती ठाकुर, सुप्रिया श्रिनाते, प्रीनिति शिंदे, अलका लाम्बा और वामशी चंद, श्रीनिवास बीवी, नीरज कुंदन, नेत्ता डी. सोऊजा, लालजी देसाई रेड्डी शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!