राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में फिर बदलाव, 16 दिन बाद फिर हुए 22 आईएएस अफसरों के तबादले - 2 संभागीय आयुक्त और 6 जिलों के कलेक्टर बदले, प्रतिनियुक्ति से लौटे अम्बरीश कुमार की मिली नियुक्ति
जयपुर। राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर जारी है। प्रदेश में नई सरकार बनने के 9 महीने बाद भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 5 सितंबर को 108 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। अब 16 दिन बाद आईएएस अफसरों की एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस ट्रांसफर लिस्ट में प्रतिनियुक्ति से लौटे सीनियर आईएएस अम्बरीश कुमार को नियुक्ति मिली है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव बनाया गया है। 22 आईएएस अफसरों के तबादलों में दो अफसरों को संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है जबकि 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। हालांकि दूदू जिले में नया कलेक्टर नहीं लगाया है। दूदू में पूर्व की भांति जयपुर कलेक्टर ही अतिरिक्त कार्य के रूप में काम देखेंगे। इस ट्रांसफर लिस्ट में 8 आईएएस अफसरों को अलग अलग विभागों का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। साथ ही 2014 बैच के आईएएस अफसर आशीष मोदी का पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक पद से जिला कलेक्टर चूरू पर किया गया ट्रांसफर रद्द कर दिया गया।
22 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट यहां पढें
भवानी सिंह देथा (1999) - प्रमुख शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग, राजस्थान, जयपुर
अम्बरीश कुमार (2004) - शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
उर्मिला राजोरिया (2006) - शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान, जयपुर
डॉ. प्रतिभा सिंह (2007) - संभागीय आयुक्त, जोधपुर
राजेन्द्र विजय (2010) - संभागीय आयुक्त, कोटा
हरि मोहन मीणा (2011) - प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, राजस्थान, जयपुर
ओम प्रकाश कसेरा (2012) - प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
पुखराज सेन (2013) - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीडवाना - कुचामन
शुभम चौधरी (2014) - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर
डॉ. भँवर लाल (2014) - प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
पीयूष सामरिया (2014) - कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (रूडसिको) एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत
विकास परियोजना (आरयूआईडीपी), जयपुर
राजेन्द्र कुमार वर्मा (2014) - प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, जयपुर
बालमुकुंद असावा (2014) - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, राजसमन्द
डॉ. खुशाल यादव (2015) - संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) विभाग, जयपुर
अरुण कुमार हसीजा (2015) - आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर
उत्सव कौशल (2017) - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग
डॉ. महेन्द्र खड़गावत (2017) - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, ब्यावर
अभिषेक सुराणा (2018) - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू
अतुल प्रकाश (2018) - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) (खैरथल-तिजारा)
सलोनी खेमका (2019) - निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर
मृदुल सिंह (2020) - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), भरतपुर
आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ (2021) - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), धौलपुर
8 आईएएस अधिकारियों को दिया अतिरिक्त चार्ज
हेमन्त कुमार गेरा (अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, राजस्थान, अजमेर) को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा), जयपुर में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी।
रवि जैन (शासन सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान, जयपुर) को राजस्थान पर्यटन विकास निगम में अध्यक्ष की जिम्मेदारी।
डॉ. प्रतिभा सिंह (संभागीय आयुक्त, जोधपुर) को संभागीय आयुक्त पाली का चार्ज दिया गया।
एच. गुईटे (आयुक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव, निःशक्तजन, राजस्थान, जयपुर) को निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग की जिम्मेदारी।
ओम प्रकाश कसेरा (प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर) को प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर का चार्ज दिया गया।
निकया गोहाएन (संयुक्त शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग) को राजसीको प्रबन्ध निदेशक का चार्ज।
डॉ. मनीषा अरोड़ा (आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन, जयपुर) को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) में प्रबंध निदेशक का चार्ज।
डॉ. टी शुभमंगला (आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर दक्षिण) को नगर निगम, जोधपुर उत्तर के आयुक्त पद का चार्ज।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!