Dark Mode

दिल्ली के एक नर्सिंग ऑफिसर की दास्तान पढें... फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि चलाना छोड़ देंगे आप - मौज मस्ती के लिए बुलाया जयपुर, फिर मारपीट, किडनैप, अश्लील वीडियो, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, 10 लाख की फिरौती और ना जाने क्या क्या

दिल्ली के एक नर्सिंग ऑफिसर की दास्तान पढें... फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि चलाना छोड़ देंगे आप

 

जयपुर। अगर आप सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर व्यस्त रहते हैं तो सावधान रहें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी सक्रिय हैं जो विभिन्न तरीकों से आपको जाल में फंसा सकते हैं। अगर आप किसी के झांसे में आ गए तो मान सम्मान और धन का व्यर्थ जाना तय है। दिल्ली का एक नर्सिंग ऑफिसर राजीव कुमार ऐसे ही एक जाल में फंस गए। एक युवती की बातों में आकर वे जयपुर आ गए। बाद में राजीव के साथ जो हुआ, उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। राजीव का किडनैप हुआ। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाए गए और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर और 5 लाख रुपए नकद देकर राजीव ने अपनी जान बचाई। सेक्सटॉर्शन की पूरी कहानी आगे पढें।

 

फेसबुक मैसेंजर से युवती ने की थी दोस्ती

 

दिल्ली में रहने वाले राजीव एक सामान्य यूजर की तरह सोशल मीडिया यूजर हैं। वे भी हम सब की तरह फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर सक्रिय रहते हैं। कुछ दिनों पहले राजीव के पास फेसबुक मैसेंजर से एक मैसेज आया। वह मैसेज किसी लड़की के नाम से था। लड़की ने राजीव को दोस्ती का ऑफर दिया जिसे राजीव ने स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच कुछ दिनों तक चेटिंग होती रही। एक लड़की ने राजीव से आर्थिक मदद मांगी। उसने कहा कि उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। ऐसे में उसे 40-50 हजार रुपयों की जरूरत है। राजीव ने मदद करने के लिए हां कर दी लेकिन ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बजाय ऑफलाइन यानी घर आकर नकद रुपए देने की बात कही।

 

रुपए देने आया तो हो गया किडनैप

 

10 अक्टूबर 2024 की देर रात को राजीव दिल्ली से जयपुर आया। जिस लड़की ने राजीव को रुपए लेकर बुलाया, उसने खुद को जगतपुरा रहने की बात कही। फेसबुक मैसेंजर पर ही लड़की ने राजीव को लोकेशन भेजी। राजीव ने देर रात 2 बजे उबेर कैब बुक की ओर प्रताप नगर के लिए रवाना हो गया। दिए गए पते पर पहुंचा। एक बहुमंजिला इमारत के नीचे राजीव टैक्सी से उतरा तो एक लड़की उसे रिसीव करने के लिए आए। टैक्सी चालक लौट गया और राजीव उस लड़की के साथ फ्लैट में चला गया। वह काफी खुश था कि सोशल मीडिया पर बनी दोस्त ने उसे घर बुलाया है। मौज मस्ती करने की बातें कही थी लेकिन कुछ ही मिनट बाद राजीव की खुशी गम में बदल गई क्योंकि उसी फ्लैट में 4-5 लड़कों ने एंट्री की। उन लड़कों ने राजीव और उस लड़की पर गलत काम करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। राजीव को बंधक बना लिया गया।

 

जबरन अश्लील वीडियो और फोटो बनवाए

 

राजीव का किडनैप करने वाले बदमाशों ने उस लड़की के साथ राजीव के जबरन अश्लील वीडियो और फोटो बनवाए। मारपीट करके राजीव के कपड़े उतरवाए। पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। अवैध संबंधों का मोबाइल से वीडियो बनाया गया और दर्जनों फोटो खींची गई। इसके बाद राजीव को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसे धमकी दी गई कि अश्लील वीडियो और फोटोज को वे उसकी फेसबुक पर शेयर करेंगे। साथ ही उसके वाट्सएप में जितने भी कॉन्टेक्ट नंबर हैं, उन सब पर सेंड करेंगे। बदमाशों ने राजीव से उसका एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, नकदी और मोबाइल छीन लिए।

 

1 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

 

राजीव के मोबाइल से पेटीएम के जरिए जबरन 1 लाख रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। मारपीट करके राजीव को पेटीएम का पासवर्ड पूछा और फिर रुपए ट्रांसफर किए। 20 से 25 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल छीन लिया। रात तीन बजे राजीव को किसी अन्य मकान में ले जाया गया और फिर वहां पर मारपीट की। उसे बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराकर फंसाने की धमकी दी गई। बाद में बदमाशों ने राजीव से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी।

 

5 लाख रुपए नकद देकर छुड़ाई जान

 

10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के बाद राजीव ने अपने पिता के दोस्त को कॉल किया। कॉल करके एक मामले में फंसे होने की जानकारी दी और 10 रुपए की मदद के लिए कहा। पिता के दोस्त स्थिति को भांप गए। वे जैसे तैसे 5 लाख रुपए का इंतजाम कर पाए। पांच लाख रुपए लेकर वे बदमाशों के बताए गए स्थान पर आ गए। पांच लाख रुपए नकद लेकर बदमाशों ने राजीव को छोड़ा लेकिन उसका मोबाइल, नकदी और घड़ी अपने पास रख ली।

 

1 गिरफ्तार, युवती सहित 5 नामजद

 

जयपुर आयुक्तालय के डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पहले डर के मारे पीड़ित ने पूरी बात नहीं बताई। केवल अपहरण, मारपीट और लूट की बात बताई थी। पुलिस ने जब राजीव के द्वारा 10 अक्टूबर की रात को बुक कराई गई उबेर कैब के चालक को हिरासत में लिया तो कहानी कुछ और ही सामने आई। राजीव ने कैब चालक को भी अपहरणकर्ताओं में शामिल बताया लेकिन पूछताछ में सामने आया कि कैब चालक की वारदात में कोई भूमिका नहीं थी। उसने तो सिर्फ राजीव को बताए हुए स्थान पर कार से उतारा और वापस लौट आया। जब मामले का खुलासा सेक्सटॉर्शन के रूप में हुआ तो पूरी कहानी सामने आ गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लड़की सहित 5 अन्य बदमाशों को नामजद कर लिया है। डीसीपी का कहना है कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!