कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी दूर मोहम्मद के घर तीन महीने में दूसरी बार चोरी - एसपी और कोतवाल से लगाई थी गुहार
- Post By शरद टाक
- April 13, 2025 08:33:12

कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी दूर मोहम्मद के घर तीन महीने में दूसरी बार चोरी, एसपी और कोतवाल से लगाई थी गुहार
सिरोही। शहर में एक ही पेटर्न की दूसरी चोरी का ताजा मामला सामने आया है। इस बार तो सिरोही में जहां 20 वर्षों तक एसपी की सरकारी गाड़ी चलाने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी दूर मोहम्मद के घर तीन महीने में दूसरी बार चोरी हो गई। वे इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं और कीमोथेरेपी के लिए अहमदाबाद में उपचाररत हैं। उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने एक बार फिर सूने मकान को निशाना बनाकर चांदी के जेवर चुरा लिए।
पहली बार ले गए सोना और नकदी, इस बार चांदी भी नहीं छोड़ी
फरवरी में हुई पहली चोरी में चोर 7.30 तोला सोना और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। इस बार भी चोर ठीक उसी पैटर्न पर घर में घुसे, सामान बिखेरा और चांदी के जेवरात लेकर चले गए।
चोरों को घर के अंदर की जानकारी ?
चोरी की वारदातें इस ओर इशारा करती हैं कि चोरों को घर के भीतर की स्थिति की ठीक जानकारी थी। उन्होंने सिर्फ उन्हीं अलमारियों को खोला, जिनमें नकदी और जेवरात रखे थे।
एसपी और कोतवाल को पहले ही दी थी सूचना
पीड़ित आरिफ खान मोटाल पहले ही एसपी और स्थानीय कोतवाल से गुहार लगा चुके थे। उन्होंने अब कोतवाली थाने में दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि बीमारी के दौरान बार-बार इस तरह की घटनाएं मानसिक रूप से तोड़ने वाली हैं।
पुलिस की कोशिशें जारी, लेकिन चोर बाज नहीं आ रहे
इस मामले में सीआई दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों चोरी की घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी की जाएगी।हालांकि, कोतवाली पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को रोकने के कई अच्छे प्रयास किए हैं, फिर भी चोर पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद आंख मिचौली का खेल खेलते नजर आ रहे हैं। यह घटना बताती है कि अपराधी अब शातिर तरीके से ऐसे घरों को टारगेट कर रहे हैं, जहां परिवार लंबे समय तक गैरहाजिर रहते हैं।
बीमारी और चोरी की दोहरी मार
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार पर अब बीमारी और अपराध की दोहरी मार पड़ रही है। जहां एक ओर इलाज की चिंता है, वहीं बार-बार घर में हो रही चोरियों ने मानसिक और भावनात्मक रूप से उन्हें झकझोर कर रख दिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!