कार से हवाला को करोडो की राशि बरामद, दो युवकों को लिया हिरासत में - दिल्ली के धोलाकुआ से मिली थी कार अहमदाबाद देनी थी डिलेवरी
- Post By शरद टाक
- October 25, 2024 11:10:25
सिरोही। जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से बड़ी संख्या में हवाला की राशि पकड़ी है। पुलिस ने मामले में कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान मौके पर सीओ गोमाराम, थानाधिकारी सीताराम उपस्थित रहे। रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया की एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान - गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी की जा रही है। नाकेबंदी के दोपहर करीब तीन बजे एक कार को रुकवाया गया और चालक और अन्य एक युवक से कार में क़्या है पूछा तो वह संदिग्ध नजर आए जिसपर उन पर शक हुआ और कार की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के चालक और पास वाली सीट के नीचे एक विशेष बॉक्स बना रखा था सीट को उठाकर उसकी तलाशी में बड़ी संख्या में भारतीय मुद्रा भरी हुई थी। 500-500 के नोटों के बंडल से बॉक्स भरा होने पर कार को जब्त कर कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया। मामले में पैसे की गिनती जारी है करीब 4-5 करोड़ की राशि होने की संभावना है।
दिल्ली के धोलाकुआ से मिली थी कार अहमदाबाद देनी थी डिलेवरी
थानाधिकारी सीताराम ने बताया की पकडे गए युवकों ने पूछताछ में बताया की उन्हें कार और हवाला की राशि दिल्ली के धोलाकुआँ में मिली थी जिसे अहमदाबाद में डिलेवरी देनी थी पर उससे पूर्व ही कार को नाकेबंदी के दौरान मावल में पकड़ लिया। इस दौरान महाराणा प्रताप बटालियन के हैड कांस्टेबल रमेशचंद्र पालीवाल सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!