60 साल के बुजुर्ग और 19 साल की लड़की की मोहब्बत का खौफनाक अंत - कमरे में मिला इश्क से भरा आखिरी खत !
- Post By शरद टाक
- April 22, 2025 00:47:12

60 साल के बुजुर्ग और 19 साल की लड़की की मोहब्बत का खौफनाक अंत – कमरे में मिला इश्क से भरा आखिरी खत!"
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा कस्बे से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। 60 वर्षीय नारायण राम जाट और 19 वर्षीय युवती ने एक ही कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब बेटा नीचे कमरे में पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर जो नजारा देखा गया, उस केने बेटे से लेकर पुलिस तक को हिला कर रख दिया।
कमरे में दो लाशें और एक सुसाइड नोट – इश्क की पूरी कहानी बयान करता आखिरी खत
नोखा कस्बे के गट्टाणी स्कूल के पीछे स्थित दो मंजिला मकान में यह घटना घटी। नारायण राम ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे, जबकि उनका बेटा ऊपर की मंजिल पर। बुधवार 16 अप्रैल को जब बेटे ने नीचे आकर कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर 60 वर्षीय नारायण राम और एक 19 साल की लड़की की लाशें पंखे से लटकी हुई मिलीं। मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, वो महज एक पत्र नहीं बल्कि एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है। सूत्रों के मुताबिक, इस नोट में दोनों के बीच लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों का जिक्र है। बताया गया है कि समाज की बंदिशों और रिश्तों की जटिलता ने उन्हें इस दर्दनाक कदम तक पहुंचा दिया।
क्या थी दोनों की प्रेम कहानी?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रिश्ते की भनक किसी को नहीं थी। ना ही कभी किसी ने दोनों को साथ देखा, ना ही कोई चर्चा थी। लेकिन सुसाइड के बाद जब सच सामने आया, तो इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लोग ये जानने को बेचैन हैं कि एक 60 साल का व्यक्ति और 19 साल की लड़की आखिर कब और कैसे इतने करीब आ गए?
पुलिस की जांच जारी, समाज हैरान
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और मृतकों के परिवार से पूछताछ की जा रही है। यह घटना न सिर्फ एक प्रेम कहानी का दुखद अंत है, बल्कि समाज के उन सवालों को भी उजागर करती है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है – क्या प्यार वाकई उम्र नहीं देखता? क्या समाज के डर से दो इंसानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है? बीकानेर की ये प्रेम कहानी अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, लोग कह रहे हैं – "इश्क अगर सच्चा हो, तो मौत भी मंजूर है!"
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!