चबूतरे पर दो शव मिलने से फैली सनसनी - दोनों एक ही कृषि कुएँ पर करते थे काम, पुलिस जुटी जाँच में
- Post By जितेंद्र संत
- May 16, 2023 21:57:09
सिरोही । जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव के पास माउंट आबू के पहाड़ों में स्थित गंगाजालिया मंदिर के पास बने एक चबूतरे पर मंगलवार रात करीब 8 बजे रक्तरंजित दो शवो के फैलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पहाड़ों में स्थित इस मंदिर में जब पूजा करने के लिए गांव का एक व्यक्ति पहुंचा तब मिली। शव मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और सरूपगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।
स्वरुपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि काछोली गांव में दो अज्ञात के शव खून से सने हुए एक मंदिर के पास चबूतरे पर मिले जिसपर पुलिस की टीम मय जाब्ता मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिए प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों ने दोनों ही आसपास के ही कृषि कुएं पर मजदूरी करने को संभावना है। पुलिस ने ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर दोनों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया, जिसके बाद मृतकों की शिनाख्त हुई । मृतकों में चोपराम (50) पुत्र भीमाराम निवासी बेकरिया उदयपुर तथा मोहन लाल (40) पुत्र भेराजी निवासी काछोली है, दोनों एक ही कृषि कुए पर मजदूरी का कार्य करते थे।
पहाड़ियों में है मंदिर
रात में 8 बजे पहाड़ियों में बसें गंगाजालिया मंदिर पूजा करने पहुंचे युवक के देखने पर के पास चबूतरे पर खून से लथपथ 200 पड़े होने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंचे युवक ने घटना की जानकारी ग्रामीणों की दी जिस पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पिंडवाड़ा सीओ जेठूसिंह करनोत भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों कब्जे में लिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों शव मौके पर ही पडे हुए हैं । पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!