जयपुर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने और देने वाला दोनों गिरफ्तार, विशेष योग्यजन निदेशालय का वरिष्ठ लेखाधिकारी निकला रिश्वतखोर - ठेकेदार जयनारायण मीणा और वरिष्ठ लेखाधिकारी धर्म सिंह मीणा हुए गिरफ्तार
जयपुर। रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है। रिश्वत देकर अवैध काम कराने वाले कभी कोई शिकायत नहीं करते लेकिन इस तरह की सूचनाएं मिलने पर एसीबी ऐसे लोगों पर निगाहें रखती है। जैसे ही लेन देन होता है तब रिश्वत लेने और देने वाले दोनों को दबोच लिया जाता है। ऐसा ही एक मामला सोमवार 12 जून को जयपुर के मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह में सामने आया है। एसीबी की टीम ने निदेशालय विशेष योग्यजन के वरिष्ठ लेखाधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत देने वाले ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मेंटेनेंस और लेबर सप्लाई का ठेका प्राप्त करने का मामला
एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी कार्यालय में ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह में मेंटेनेंस और लेबर सप्लाई का ठेका प्राप्त करने और घटिया सेवाएं एवं सामग्री करने पर भी बिल पास करने की सांठगांठ चल रही है। ऐसे में एसीबी की टीम ने संदिग्ध अफसर वरिष्ठ लेखाधिकारी धर्म सिंह मीणा और ठेकेदार जय नारायण मीणा के मोबाइल सर्विलांस पर लेकर निगरानी रखी गई। निगरानी के दौरान पता चला कि सोमवार 12 जून को रुपयों का लेनदेन होना है। ऐसे में एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और उनकी टीम ने निदेशालय विशेष योग्यजन के बाहर डेरा डाला। जैसे ही ठेकेदार जय नारायण मीणा ने वरिष्ठ लेखाधिकारी धर्म सिंह मीणा को 50 हजार रुपए की राशि दी। उसी दौरान दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
निजी ठिकानों पर तलाशी जारी
गिरफ्तार किया गया वरिष्ठ लेखाधिकारी धर्म सिंह मीणा जयपुर के जगतपुरा स्थित कुसुम विहार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 13 में बने मकान में रहता है। एसीबी की एक टीम मीणा के आवास की तलाशी ले रही है। साथ ही मीणा के बैंक खातों और प्रॉपर्टी के बारे में दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। उधर एसीबी की एक दूसरी टीम रिश्वत देने के आरोपी ठेकेदार जय नारायण मीणा के निवास आंधी तहसील स्थित लालावास गांव के मकान में तलाशी ले रही है। आरोपी ठेकेदार अन्य किन किन सरकारी विभागों में कार्य करता है। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!