Dark Mode

राजस्थान में आंधी-तूफान का कहर, अलर्ट जारी, मौसम में गिरावट के साथ जनजीवन प्रभावित - प्रदेश के 22 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

राजस्थान में आंधी-तूफान का कहर, अलर्ट जारी, मौसम में गिरावट के साथ जनजीवन प्रभावित

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सोमवार को जहां कई इलाकों में तेज बारिश और धूलभरी आंधी देखने को मिली, वहीं मंगलवार को भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, तो दूसरी ओर कई लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में ओलावृष्टि

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, टोंक और उदयपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते चार दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार तेज अंधड़ और बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है।

तापमान में भारी गिरावट, जोधपुर में सबसे ज्यादा असर

राज्य में बदले मौसम के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में तापमान सामान्य से 10 से 15 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। जोधपुर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जहां सामान्य से 15 डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहा। इसी तरह फलोदी में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 11.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.0 डिग्री और अजमेर में 10.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

22 जिलों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों—बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, शाहपुरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जालोर, जोधपुर, नागौर, डीडवाना कुचामन और पाली—में तेज बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।

जनता से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!