महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं - अभिभावक कर रहे बेसब्री से इंतजार
- Post By शरद टाक
- April 19, 2025 17:36:04

सिरोही जिले में 45 स्कूल संचालित, दिशा-निर्देश जारी होने की प्रतीक्षा
सिरोही। राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों में जहां आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वहीं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अब तक प्रवेश से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। प्रदेशभर में संचालित 3737 महात्मा गांधी विद्यालयों में प्रवेश की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है। सिरोही जिले में ऐसे 45 विद्यालय वर्तमान में संचालित हैं, जिनमें प्रवेश को लेकर अभिभावक प्रतिदिन जानकारी ले रहे हैं।
डिजिटल प्रवेशोत्सव शुरू, पर महात्मा गांधी स्कूलों की गाइडलाइन लंबित
शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के समस्त सरकारी विद्यालयों में डिजिटल प्रवेशोत्सव की गाइडलाइन जारी कर दी गई है, और निजी स्कूलों ने भी 1 अप्रैल से आगामी सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बावजूद महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए अब तक कोई दिशा-निर्देश सामने नहीं आए हैं। इससे इन स्कूलों में नए सत्र में दाखिले होंगे या नहीं—इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए बना था विकल्प, अब संकट में भविष्य
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कमजोर, वंचित और निम्न आय वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन स्कूलों की शुरुआत की गई थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन विद्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के निर्देश दिए थे। इस घोषणा के बाद से ही इन स्कूलों के भविष्य को लेकर संदेह बना हुआ है। अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई है क्योंकि अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अगला सत्र इन स्कूलों में किस रूप में संचालित होगा।
अभिभावकों की रोजाना दस्तक, विद्यालयों से ले रहे जानकारी
स्कूलों में प्रवेश को लेकर अभिभावक प्रतिदिन विद्यालयों में पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं। कई अभिभावकों ने बताया कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिलाने को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन दिशा-निर्देश न होने के कारण असमंजस में हैं।
शिक्षक संगठनों की मांग – जल्द हो स्थिति स्पष्ट
शिक्षक संगठनों का कहना है कि राज्य सरकार को महात्मा गांधी विद्यालयों को लेकर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए ताकि शिक्षा में रुचि रखने वाले गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चों को समय पर प्रवेश मिल सके। यदि समय रहते गाइडलाइन जारी नहीं हुई तो हजारों विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो सकता है।महात्मा गांधी विद्यालयों को लेकर स्थिति जल्द स्पष्ट नहीं हुई तो यह न केवल हजारों छात्रों के भविष्य को प्रभावित करेगा, बल्कि उन परिवारों की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकता है, जो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के माध्यम से अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।
"सिरोही जिले में 45 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हैं। "फिलहाल प्रवेश गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही राज्य स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाएगी।"
- मृदुला व्यास, जिला शिक्षा अधिकार
ी

Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!