Dark Mode

माधव विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की रस्सी कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन - 22 से 24 अप्रैल तक चलेगा तीन दिवसीय खेल महाकुंभ

माधव विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की रस्सी कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

आबूरोड़। माधव विश्वविद्यालय, आबूरोड़ द्वारा 22 से 24 अप्रैल तक अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रस्सी कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है, जहां देशभर के विश्वविद्यालयों से आए सैकड़ों युवा खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल विभाग के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु चौधरी ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता भारत के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को रस्सी कूद के विभिन्न आयामों में अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। 

चेयरमैन डॉ. राजकुमार राणा ने कहा कि माधव विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। कुलपति हिम्मत सिंह देवल ने कहा, "यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच देगी, बल्कि आबूरोड़ और माधव विश्वविद्यालय को खेल मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगी।"प्रेसिडेंट डॉ. राजीव माथुर ने बताया कि यह आयोजन छात्रों में खेल भावना जागृत करेगा और उन्हें स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति प्रेरित करेगा।रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। ओर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. भारत चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं और प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यह आयोजन निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना जैसे गुणों से परिपूर्ण करेगा, साथ ही माधव विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय खेल आयोजनों की दिशा में एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!