Dark Mode

रामप्रसाद मीणा आत्महत्या केस में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी से होगी पूछताछ, जानें क्या होगा - डॉ. महेश जोशी से पूछताछ

रामप्रसाद मीणा आत्महत्या केस में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी से होगी पूछताछ, जानें क्या होगा

रामस्वरूप लामरोड़

 


जयपुर, सोमवार 17 अप्रेल की सुबह जयपुर के परकोटा क्षेत्र में रामप्रसाद मीणा द्वारा आत्महत्या करने वाले प्रकरण में केबिनेट मंत्री महेश जोशी से भी पूछताछ होगी। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग पिछले 6 दिनों से धरना दे रहे थे। शनिवार 22 अप्रेल की देर शाम को प्रशासन के साथ पीड़ित परिवार और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बीच हुई वार्ता में 8 बिन्दुओं पर सहमति बनी। इसमें एक बिन्दु यह भी था कि मंत्री महेश जोशी से भी पूछताछ की जाएगी क्योंकि सुसाइड से पहले रामप्रसाद द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने मंत्री महेश जोशी सहित 8 लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। 

 


यहां पढ़ें, किन किन मांगों पर बनी सहमति

 


1- मृतक रामप्रसाद मीणा की पत्नी के नाम डेयरी बूथ का आवंटन।
2- मृतक के पुत्र को जयपुर नगर निगम में संविदा पर नौकरी।
3- नगर निगम के अधिकारी नीरज तिवाड़ी का निलंबन और अन्य दोषियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
4- मृतक रामप्रसाद मीणा द्वारा आत्महत्या से पहले बनाये गए वीडियो में जिनका नाम लिया उनमें से पाँच लोगों की गिरफ्तारी। शेष दोषी और मंत्री महेश जोशी से पूछताछ होगी।
5- पीड़ित परिवार के मकान निर्माण कराने की व्यवस्था।
6- गिरधारी जी के मंदिर में आम जनता को दर्शन की व्यवस्था। 
7- 300 वर्ष पुराना गिरधारी मंदिर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़, अवैध निर्माण और मंदिर के परकोटे में व्यावसायिक निर्माण गतिविधि को नगर निगम द्वारा 15 दिन में जाँच कर अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा।
8- 50 लाख रुपये पीड़ित परिवार को समाज की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 


वार्ता में ये अधिकार और जन प्रतिनिधि रहे मौजूद

 


वार्ता में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नोर्थ रश्मि डोगरा, एडिशनल डीसीपी हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हेरिटेज राकेश वर्मा और एसडीएम राकेश मीना मौजूद रहे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!