कचरे के ढेर में मिली नोटों की गड्डियों पर लगाई जाने वाली बैंक की सैंकड़ों पर्चियां, सामने मंत्री का घर तो फैल गई सनसनी - जानिए आखिर क्या है नोटों की गड्डियों लगाई जाने वाली पर्चियां मिलने का सच, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा
जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब कचरे के ढेर में नोटों की गड्डियों पर लगाए जाने वाले सैंकड़ों रैपर पड़े मिले। कचरा बीनने वालों ने जब कचरे के ढेर में पड़े बैंक के रैपर देखे तो स्थानीय लोगों को ये रैपर यानी बैंक की पर्चियां दिखाईं। इसी दौरान मौके पर भीड़ जुट गई। चूंकि इस कचरे के ढेर के ठीक सामने राज्यमंत्री जाहिदा खान का मकान था लिहाजा मामला तेजी से फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और मीडियाकर्मी दौड़ पड़े। मंत्री के घर के सामने कचरा यार्ड में नोटों की गड्डियों पर लगाए जाने वाले रैपर (पर्चियां) मिलने से सवाल उठने लगे।
रैपर के साथ कुछ बिल भी मिले
देखते ही देखते कचरे के ढेर में पड़े रैपर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। सूचना मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इसी कचरे के ढेर में बीएसएनएल सहित कुछ कंपनियों के बिल भी पड़े मिले जिन पर बिल राशि भी अंकित थी। कचरे का यह ढेर शिक्षा संकुल के ठीक बाहर की तरफ है। इसी ढेर से कुछ ही कदम दूर शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का मकान है।
बीजेपी ने लगा दी आरोपों की झड़ी
मंत्री के घर के सामने नोटों की गड्डियों पर लगाई जाने वाली बैंक की पर्चियां मिलने से भाजपा नेताओं को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया। प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बयान जारी करके कहा कि मंत्री के घर के बाहर कचरे के ढेर में नोटों पर लगाई जाने वाली बैंक की पर्चियां मिलने का मामला संदिग्ध है। संभवतया बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां कहीं से पार्सल होकर आई और नोट निकाल कर पर्चियां कचरे के ढेर में फेंकी गई। भारद्वाज ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।
बैंक के सफाई कर्मी ने सुबह डाला था कचरा
कचरे के ढेर में नोटों की गड्डियों पर लगाई जाने वाली पर्चियां मिलने की सूचना पर बजाज नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों से आसपास के क्षेत्र की जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शिक्षा संकुल के पास ही एक निजी बैंक की शाखा है। बैंक के सफाई कर्मी ने बुधवार सुबह बैंक परिसर की सफाई की थी। इस दौरान सफाईकर्मी ने डस्टबिन का कचरा बाहर फैंका था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!