Dark Mode

जयपुर में दिखा लादेन... - पुलिस को देखते ही गर्लफ्रेंड को गाड़ी में छोड़कर भागा

जयपुर में दिखा लादेन...

 

जयपुर। सोमवार 22 मई की शाम को लादेन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जयपुर में घूम रहा था। लग्जरी काम से घूमते हुए वह जयपुर एयरपोर्ट के आगे चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के पास पहुंचा। इसके बाद एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास गाड़ी खड़ी की और गर्लफ्रेंड के साथ गप्पे लड़ाने लगा। इसी दौरान सांगानेर थाने की पुलिस पैदल गश्त कर रही थी। एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास खड़ी संदिग्ध कार को देखकर पुलिसकर्मी कार के पास गए थे ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स पुलिस को देखते ही अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह डिवाडर कूदते हुए अंधेरे में गायब हो गया।

 

गर्लफ्रेंड से पूछताछ हुई तो पता चला वो लादेन था

 

कार छोड़कर भागने के दौरान एक पिस्टल नीचे गिर गई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। गाड़ी में पीछे की सीट पर एक युवती बैठी हुई थी जिसका नाम प्रिया सैनी है। 21 वर्षीय प्रिया अलवर जिले के बहरोड़ थाना इलाके में स्थित माधोसिंहपुरा गांव की रहने वाली है। प्रिया को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि कार में बैठा शख्स जो पुलिस को देखते ही भाग गया था। वह अलवर जिला का कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन था। पुलिस ने लादेन की गाड़ी को जब्त कर लिया और आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। युवती से पूछताछ कर लादेन का पता लगाया जा रहा है।

 

जानिए कौन है विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन

 

विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र में स्थित पहाड़ी गांव का रहने वाला है। वह आदतन बदमाश है और उसकी गैंग अलवर, भरतपुर, सीकर और जयपुर में सक्रिय रहते हुए लोगों को डरा धमका कर लाखों रुपयों की वसूली करती है। 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश लादेन नए साल का जश्न मनाने के लिए 30 दिसंबर 2022 को जयपुर आया था। एडीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने लादेन गिरफ्तार करके जेल में डाला था। उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 7 कारतूस और एक लग्जरी कार जब्त की गई थी। पुलिस के मुताबिक लादेन के खिलाफ 27 मुकदमें दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती वसूलने जैसे संगीन मामले शामिल हैं।

 

जनवरी में लादेन पर हुआ जानलेवा हमला

 

विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर का जानी दुश्मन है। दोनों गैंग में फिरौती वसूलने के लिए वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। 30 दिसंबर 2022 को जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बहरोड़ पुलिस लादेन को रिमांड पर ले गई थी। 4 जनवरी 2023 को जब बहरोड़ पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए लादेन को सरकारी अस्पताल ले गई तो लादेन पर जानलेवा हमला हुआ। पपला गुर्जर गैंग के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में लादेन पर फायरिंग की थी। इस हमले में लादेन तो बच गया लेकिन दो महिलाओं के पैरों में गोली लग गई थी। पिछले दिनों लादेन जमानत पर छूटा था। अब पुलिस एक बार फिर से लादेन की तलाश में जुटी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!