Dark Mode

लिफ्ट लेकर घर लौट रहे चार युवकों की ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत - पाली के नेतरा गांव के पास हुआ हादसा

लिफ्ट लेकर घर लौट रहे चार युवकों की ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत

पाली। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेतरा गांव के निकट आज हुए सड़क हादसे में चार लोगों की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर के नीचे दबे तीन शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते मे हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम हरि सिंह देवल, पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई पहुंचे मौके पर पहुंचे।

ट्रेक्टर को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार आज ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर में बैठे 5 लोग उछलकर सड़क पर गिर गए और इनमें से चार जने ट्रेलर के नीचे दब गए और चारो की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उछलकर सड़क पर जा गिरे मृतक
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। तेज गति से हाइवे पर दौड़ रहे केमिकल के कट्टों से भरे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेक्टर से भिड़ गया निससे ट्रैक्टर में लिफ्ट लेकर बैठे चार जने उछलकर सड़क पर जा गिरे और ट्रेलर की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार बिठिया गांव निवासी सवाराम देवासी ट्रैक्टर लेकर रानी से सुमेरपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान रास्ते में भीमाराम, राणाराम, भारत एवं हीराराम लिफ्ट लेकर इस ट्रैक्टर सुमेरपुर आने के लिए चढ़ गए और अपनी जान गंवा बैठे। इस सड़क हादसे की सूचना मिलने पर सुमेरपुर विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इनकी हुई मौत
इस सड़क दुर्घटना में ट्रेलर के नीचे दबने से बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपला गांव निवासी राणाराम (28), हीरालाल (17) पुत्र मेहसुलाल गेमती, बेकरिया गांव निवासी भारत (18) पुत्र मोहनलाल गेमती और बिठिया गांव निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर सवाराम देवासी की मौत हो गई जबकि बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपला गांव निवासी भीमाराम (19) पुत्र मेहसुलाल गेमती घायल हो गया जिसे गंभीर स्थिति में सुमेरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। (रिपोर्ट - मनोज शर्मा, पाली)

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!