Dark Mode

जयपुर में स्ट्रीट डॉग की पीट पीट कर हत्या - बाइक के पीछे बांधकर घसीटा और कचरे के ढेर पर फैंका

जयपुर में स्ट्रीट डॉग की पीट पीट कर हत्या

 

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर डॉग्स के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग को लाठियों से पीट पीट अधमरा कर डाला। बाद में उसके कमर में कसकर रस्सी बांधी और बाइक पीछे बांध कर काफी दूर तक घसीटा। फिर गंभीर घायल अवस्था में उस डॉग को कचरे के ढेर पर पटक दिया। काफी देर तक तड़पने के बाद इस स्ट्रीट डॉग ने दम तोड़ दिया। घटना 1 मई की बताई जा रही है। घटना के दिन किसी ने इस क्रूरता की हरकत का वीडियो बना लिया था। वीडियो के आधार पर अब करणी विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पालतू डॉग का स्ट्रीट डॉग के साथ खेलना नागवार गुजरा

 


स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत वाली यह घटना 20 दिन पुरानी है। इसका वीडियो सामने आने पर वैशाली नगर निवासी देव शर्मा ने जयपुर के करणी विहार थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। देव शर्मा के मुताबिक राज विहार कॉलोनी में प्रकाश ब्रजवासी नामक व्यक्ति का मकान है। वे रोजाना अपने पालतू डॉग को घुमाते रहते हैं। पालतू डॉग को जब वे खुला छोड़ते हैं तब वह स्ट्रीट डॉग के साथ खेलने लगता है। शायद प्रकाश ब्रजवासी को यह नागवार गुजरा। वे अपने पालतू डॉग को घर ले गए और थोड़ी देर बाद वापस आकर स्ट्रीट डॉग को सरिये और लाठियों से मारा। बाद में उसे रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटते हुए कचरे के ढेर पर पटक दिया।

 

एफआईआर दर्ज करने में कई दिन इंतजार करना पड़ा

 

परिवादी देव शर्मा का कहना है कि स्ट्रीट डॉग के साथ हुई क्रूरता का पता चलने पर वे कचरे के ढेर पर गए थे। वहां से डॉग को उठाकर पांच बत्ती स्थित पशु चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने डॉग का पोस्टमार्टम किया था। इसके बाद वे करणी विहार थाने पहुंचे लेकिन राजनैतिक पहुंच के चलते आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पुलिस एविडेंस मांगने लगी। अब हमने पुलिस को डॉग के साथ हुई बेरहमी से मारपीट का वीडियो दिखाया। तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राधेश्याम को सौंपी गई है।   

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!