टायर फटने से सीमेंट मिक्सर (बलगर) पलटा अल्टो कार पर, कार सवार सभी 7 जनों की दर्दनाक मौत - जयपुर अजमेर नेशनल हाइवे पर दूदू के पास हुआ बड़ा हादसा
- Post By रामस्वरूप लामरोड़
- May 4, 2023 15:03:26
जयपुर। जयपुर से अजमेर जाने वाले नेशनल हाइवे पर दूदू के पास गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा तेज रफ्तार से चल रहे सीमेंट मिक्स करने वाले बड़े ट्रक का टायर फटने से हुआ। मिक्सर का टायर फटने से वह पलटी मारते हुए एक अल्टो कार पर गिर गया जिससे कार में सवार सभी 7 जनों की मौत हो गई। इस दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई थी। इस हादसे में 3 जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिक्सर के नीचे दबने कार हुई चकनाचूर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीमेंट मिक्सर अजमेर से जयपुर की और आ रहा था। अचानक टायर फटने से मिक्सर डिवाइडर और रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर एक अल्टो कार पर गिर गया। भारी भरकम मिक्सर (बलगर) के अल्टो कार पर गिरने से कार चकनाचूर हो गई। बलगर के नीचे दबने से कार पूरी तरह पिचक गई और कार में सवार सभी 7 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो या तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। चूंकि अल्टो कार बूरी तरह पिचक गई थी। ऐसे में क्रेन की सहायता से अल्टो को तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया।
शादी समारोह में जा रहा था परिवार
दूदू एसडीएम भूपेन्द्र यादव का कहना है कि हादसे के शिकार होने वाले मृतक फागी के रहने वाले थे। आरजे 14 सी 3115 नम्बर कार किसी मकसूद नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है। कार ऑनर के जरिए मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसी जानकारी मिली है कि फागी निवासी एक परिवार के सदस्य दो तीन बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अजमेर होते हुए नागौर जा रहे थे। इसी दौरान वे सड़क हादसे के शिकार हो गए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!