Dark Mode

भाई ने बहन के घर से चोरी किए 1 करोड़ 50 लाख रुपए - नाकाबंदी में पुलिस को देखकर 3 बदमाश भागे, रुपयों से भरे बैग के साथ 1 गिरफ्तार

भाई ने बहन के घर से चोरी किए 1 करोड़ 50 लाख रुपए

 

जयपुर। सीकर जिले के खाटू श्यामजी थाना क्षेत्र में सोमवार 10 जून की रात को चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। किसान बंशीराम के घर चोरी की वारदात हुई। चोर घर में रखे 1.5 करोड़ रुपए की नकदी चुराकर ले गए। चोरी की वारदात के दौरान परिवारों को भनक नहीं लगी। सुबह जब रुपए गायब मिले तो चोरी की वारदात का पता लगा। इससे पहले ही जयपुर ग्रामीण की रेनवाल पुलिस ने एक व्यक्ति को रुपयों से भरे बैग के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

 

चोरी की एफआईआर दर्ज होने से पहले ही पकड़े गए

 

सोमवार देर रात को चोरी होने के बाद बाइक पर सवार चार युवक खाटूश्यामजी से रेनवाल की ओर भाग रहे थे। जयपुर जिले की रेनवाल पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। तेज रफ्तार से भाग रहे बाइक को नाकाबंदी में रुकवाया गया। पुलिस की नाकाबंदी देखते ही बाइक सवार तीन युवक उतर भर अंधेरे में भाग गए। चौथा युवक मनोज रैगर मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस ने मनोज की बाइक पकड़ ली और बैग की तलाशी ली तो उसमें 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी। थाने ले जाकर पूछताछ की तो मनोज रैगर ने खाटूश्यामजी इलाके से बंशीराम के घर चोरी करने की बात बताई। कुल 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपए पुलिस ने बरामद किए। नोट गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी। 

 

भाई ने करवाई बहन के घर चोरी

 

हिरासत में लिए गए मनोज रैगर ने रेनवाल पुलिस को बताया कि उसका दोस्त विकास ने अपनी बहन के घर चोरी करने का प्लान बनाया था। चार साथियों के साथ विनोद भी चोरी करने के लिए पहुंचा था। आधी रात को बहन के ससुराल पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां बैग में भरी और भाग छुटे। खाटूश्यामजी थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि बंशीराम के घर से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए चोरी हुए थे। सुबह बंशीराम से शिकायत लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई। बंशीराम ने अपने साले विकास और अन्य क खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

अनाज और जमीन बेचने से प्राप्त हुए थे रुपए

 

प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि राजाराम के खेती बाड़ी काफी है। खेती बाड़ी में हुए अनाज की बिक्री से मिले रुपए घर में रखे हुए थे। कुछ समय पहले जमीन भी बेची थी। उसके बेचान के रुपये भी घर पर ही रखे थे। घर में बड़ी नकदी होने की जानकारी विकास को भी थी। विकास की बहन का ससुराल बंशीराम के घर पर है। विकास की नियत बिगड़ गई और उसने अपनी बहन के घर में ही चोरी की वारदात का साजिश रची। चार दोस्तों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया लेकिन वारदात के कुछ ही घंटों बाद पोल खुल गई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!